कुल्लू: जिला कुल्लू की धार्मिक नगरी मणिकर्ण में राज्यस्तरीय महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता (state level women's boxing competition) का शुभारंभ हो गया है. राज्य स्तरीय समारोह में पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 70 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहें हैं. वहीं जो खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे उनका चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए होगा.
कुल्लू के ढालपुर में जहां अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव मनाया जा रहा है. वहीं, मणिकर्ण में भी प्रदेशभर की महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं. जो खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी उनका चयन राष्ट्र स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा. जिला कुल्लू बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने बताया कि मणिकर्ण में 2 दिनों तक इस राज्यस स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश से 10 टीमें भाग ले रहीं हैं. एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने बताया कि साल 2006 में संघ को रजिस्टर्ड किया गया था और उसके बाद से गतिविधियां लगातार की जा रहीं हैं. जिसका फायदा जिला कुल्लू के बॉक्सिंग खिलाड़ियों को मिल रहा है.