हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रोहतांग में बर्फीले तूफान से बढ़ी लोगों की मुश्किलें, मौसम विभाग ने दी है बर्फबारी की चेतावनी

कुल्लू में शून्य डिग्री तापमान में बीआरओ की टीम बर्फ हटाने में जुटी रही लेकिन तूफान की वजह से बार-बार सड़क पर बर्फ की चादर से बिछ रही है. बर्फिले तूफान में टैक्सी में सवार आठ लोग फंस गए हैं.

Snow storm rohtang, रोहतांग में बर्फीला तूफान
रोहतांग में बर्फीला तूफान

By

Published : Dec 10, 2019, 10:12 AM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू में रोहतांग दर्रा पर एक बार फिर 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चले बर्फीले तूफान में टैक्सी में सवार आठ लोग फंस गए हैं. कोकसर से मनाली के लिए निकली टैक्सी देर शाम तक रोहतांग दर्रा में फंसी रही.

बता दें कि शून्य डिग्री तापमान में बीआरओ की टीम बर्फ हटाने में जुटी रही लेकिन तूफान की वजह से बार-बार सड़क पर बर्फ की चादर से बिछ रही है. मौसम के कारण रेस्क्यू में आई रूकावट के चलते इन लोगों को मंगलवार को रेस्क्यू किया जाएगा. बीआरओ ने दो दिन पहले ही बर्फ हटाकर रोहतांग दर्रे पर आवाजाही शुरू की थी लेकिन बर्फीले तूफान ने दिक्कतें बढ़ा दी हैं.

वीडियो रिपोर्ट

कोकसर रेस्क्यू टीम के प्रभारी पवन ने बताया कि रोहतांग में फंसे लोगों को सड़क बहाल नहीं होने की सूरत में समय रहते लौटने को कहा गया लेकिन वे मनाली की तरफ जाने के लिए अड़े रहे. बता दें कि रोहतांग दर्रा में सोमवार सुबह मौसम खराब रहने से मनाली की ओर से वाहनों को नहीं भेजा गया.

हालांकि, कई वाहन दर्रा होकर जाने के लिए गुलाबा पहुंच गए थे लेकिन सुरक्षा को देखते हुए उन्हें आगे नहीं भेजा गया. मौसम विभाग ने फिर बर्फबारी की चेतावनी दी है जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: विधायकों को खाने पर मिलने वाली सब्सिडी अगले बजट सत्र से होगी बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details