हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलंगनाला में स्कीइंग का विशेष प्रशिक्षण शिविर, 60 दिव्यांग बच्चे ले रहे हिस्सा

मनाली के सोलंगनाला में दिव्यांग बच्चों के लिए स्कीइंग का विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है. संस्थान के निदेशक कर्नल नीरज राणा ने बताया कि 14 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में देश भर से 60 बच्चे भाग ले रहे हैं.

Special skiing training
स्कीइंग का विशेष प्रशिक्षण

By

Published : Feb 9, 2021, 7:32 PM IST

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली के सोलंगनाला के ढलान पर 60 दिव्यांग बच्चे भी स्कीइंग का विशेष प्रशिक्षण ले रहे हैं. एनजीओ चेतना की ओर से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है और अटल बिहारी पर्वतारोहण खेल संस्थान की ओर से सभी बच्चों को स्कीइंग का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

दिव्यांग बच्चों का स्कीइंग कोर्स शुरू

संस्थान के निदेशक कर्नल नीरज राणा ने बताया कि आठ फरवरी से सोलंगनाला में संस्थान की ओर से दिव्यांग बच्चों का स्कीइंग कोर्स शुरु हो गया है और ये विशेष शिविर मलिका नड्डा की एनजीओ चेतना की ओर से चलाया जा रहा है. 14 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में देश भर से 60 बच्चे भाग ले रहे हैं.

चयनित बच्चे रूस में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

बच्चों का प्रशिक्षण खत्म होने के बाद स्पेशल ओलंपिक के लिए उनका चयन किया जाएगा. ये बच्चे 2022 में रूस में दिव्यांग बच्चों की स्पेशल ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. भारत विकास परिषद के अध्यक्ष युवराज बौद्ध ने बताया कि डॉ. मलिका की एनजीओ चेतना की ओर से दिव्यांग बच्चों के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस ने प्रदेश में शुरू किया 'जॉइन सोशल मीडिया' अभियान, 5 हजार लोगों को जोड़ने की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details