कुल्लू:जिला मुख्यालय ढालपुर के रथ मैदान में मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचित सहभागिता कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केन्द्र द्वारा हस्ताक्षर अभियान (signature campaign) की शुरुआत की गई. इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष गर्ग भी उपस्थित रहे. हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत फर्स्ट टाइम वोटर कैडेट स्वाति ने की. वहीं, इस अवसर पर 90 साल से अधिक उम्र के मतदाता सुखराम और रामदेव शर्मा को भी सम्मानित किया गया.
जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष गर्ग ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक पात्र व्यक्ति का मतदान करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि मतदान प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है और इस अधिकार का उपयोग किया जाना चाहिए. ताकि अपनी पसंद के प्रतिनिधियों को लोकसभा या विधानसभा में भेजा जा सके. उन्होंने युवाओं से कहा कि जब कोई व्यक्ति मतदान नहीं करता है तो उसे चुने हुए प्रतिनिधि के प्रति कटाक्ष करने का अधिकार भी नहीं रह जाता है.
आशुतोष गर्ग ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का विशेष महत्व है, इसलिए आपका एक मत जीत के लिए काफी है. उन्होंने कहा कि इतिहास में कई ऐसे अवसर आए हैं, जब एक मत से सरकार गिर गई या फिर एक मत से कोई उम्मीदवार चुनाव हार गए. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पहली बार मतदान कर रहे युवाओं को भी इस बात को सोचना होगा कि वे लोकसभा उपचुनाव में अपने-अपने मत का प्रयोग देश की तरक्की के लिए करें. युवा न केवल अपना मत सुनिश्चित करें बल्कि अपने परिजनों व आस-पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें, ताकि जिला कुल्लू में मतदान की प्रतिशतता देश-प्रदेश में अव्वल रहे.
कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि जिला में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत अनेक प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, ताकि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके.
ये भी पढ़ें :चेतन बरागटा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पर कार्रवाई, भाजपा महिला मोर्चा से 7 सदस्य निष्कासित