हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Shardiya Navratri 2022: मां दुर्गा का छठा रूप हैं देवी कात्यायनी, पूजा करने से मिलेगी डर से मुक्ति - kullu news hindi

आज के दिन मां दुर्गा की छठी विभूति मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. शास्त्रों के अनुसार कात्यायन ऋषि के तप से प्रसन्न होकर (Maa Katyayani Puja) मां आदि शाक्ति ऋषि कात्यायन की पुत्री के रूप में अवतरित हुईं थी, ऋषि कात्यायन की पुत्री होने के कारण माता कात्यायनी कहलाती हैं. मां शक्ति के नवदुर्गा स्वरूपों में मां कात्यायनी देवी को छठा रूप माना गया है. किस तरह करें मां कात्यायनी की पूजा, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Shardiya Navratri 2022
कात्यायनी माता

By

Published : Oct 1, 2022, 4:12 AM IST

कुल्लू:शारदीय नवरात्रि के छठे दिन मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. इन्हें मां दुर्गा का ज्वलंत स्वरूप माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार, माता कात्यायनी को भगवान ब्रह्मा की मानस पुत्री माना जाता है. माता कात्यायनी को ही उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड में छठ मैया के नाम से जाना जाता है.

इस तरह करें मां कात्यायनी की पूजा:नवरात्रि के छठे दिन सबसे पहले कलश की पूजा करें. इसके बाद मां दुर्गा और उनके स्वरूप मां कत्यायनी की पूजा की जाती है. पूजा विधि शुरू करने से पहले मां का ध्यान करते हुए एक फूल हाथ में लें. इसके बाद मां को अर्पित कर दें. फिर मां को कुमकुम, अक्षत, फूल आदि चढ़ाने के बाद सोलह श्रृंगार का समान चढ़ा दें. इसके बाद मां को उनका प्रिय भोग यानी शहद का भोग लगाएं. आप चाहे तो मिठाई आदि का भोग लगा सकते हैं. फिर जल अर्पित करें और दीपक-धूप जलाकर मां के मंत्र का जाप करें. इसके साथ ही दुर्गा चालीसा, दुर्गा सप्तशती का पाठ करें और अंत में आरती करके मां से भूल चूक की माफी मांग लें.

वीडियो.

मां कात्यायनी के जन्म की कथा: एक कथा के अनुसार एक वन में कत नाम के एक महर्षि थे. उनका एक पुत्र था जिसका नाम कात्य रखा गया. इसके पश्चात कात्य गोत्र में महर्षि कात्यायन ने जन्म लिया. उनकी कोई संतान नहीं थी. मां भगवती को पुत्री के रूप में पाने की इच्छा रखते हुए उन्होंने माता पराम्बा की कठोर तपस्या की. महर्षि कात्यायन की तपस्या से प्रसन्न होकर देवी ने उन्हें पुत्री का वरदान दिया. कुछ समय बीतने के बाद राक्षस महिषासुर का अत्याचार अत्यधिक बढ़ गया. तब त्रिदेवों के तेज से एक कन्या ने जन्म लिया और उसका वध कर दिया. कात्य गोत्र में जन्म लेने के कारण देवी का नाम कात्यायनी पड़ गया.

मां कात्यायनी का प्रार्थना मंत्र:पूजा-अर्चना के समय इस मंत्र का जाप (navratri puja mantra ) जरूर करें...

चन्द्रहासोज्ज्वलकरा शार्दूलवरवाहना।

कात्यायनी शुभं दद्याद् देवी दानवघातिनी॥

देवी कात्यायनी की आराधना से मिलता है ये फल: मां कात्यायनी का वाहन सिंह है. देवी दुर्गा ने सिंह पर सवार होकर महिषासुर का वध किया था. देवी कात्यायनी की दो हाथों में अभय मुद्रा और वर मुद्रा है. एक हाथ में तलवार और एक हाथ में कमल का फूल है. देवी कात्यायनी की पूजा करने से (maa katyayani mantra) भक्त को बीमारियों से, दुखों से और बाधाओं से मुक्ति मिलती है. देवी मां भक्तों का अनजाना डर भी खत्म हो जाता है. षष्ठी तिथि के दिन देवी के पूजन में मधु का महत्व बताया गया है. इस दिन प्रसाद में मधु यानी शहद का प्रयोग करना चाहिए. इसके प्रभाव से साधक सुंदर रूप प्राप्त करता है.

ये भी पढ़ें:Shardiya Navratri 2022: मां चामुंडा के दर्शन से हर इच्छा होती पूरी...

ABOUT THE AUTHOR

...view details