कुल्लू: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिला कुल्लू में वोटिंग हो रही है. 458 बूथों पर 99440 लोग अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. दूसरे चरण के मतदान में विकास खंड नग्गर की 17 पंचायत, विकास खंड कुल्लू की 17 पंचायत, विकासखंड बंजार की 13 पंचायत, विकासखंड आनी की 12पंचायत और विकासखंड निरमंड की 10 पंचायतों में मतदान की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है.
नग्गर विकास खण्ड में 111 वार्ड
वहीं, नग्गर विकास खण्ड में 111 वार्ड, कुल्लू विकास खण्ड में 154, बंजार विकास खण्ड में 71, आनी विकास खण्ड में 66 वार्ड और निरमण्ड विकास खण्ड में 56 वार्डों में ग्रामीण अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस के सचिव आदित्य विक्रम सिंह भी अपने परिवार के साथ गड़सा पोलिंग बूथ पर पहुंचे और उन्होने अपने मत का प्रयोग किया. पूरी सुरक्षा व्यवस्था भी मतदान केंद्रों में की गई है और सामाजिक दूरी के नियमों का भी पालन किया जा रहा है.