हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव का दूसरा चरण: कुल्लू में वोटिंग, युवा वोटरों में दिखा उत्साह - नोडल अधिकारी पायल वैद्य

कुल्लू में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग हो रही है. नोडल अधिकारी पायल वैद्य का कहना है कि मतदान केंद्र पर आने वाले सभी लोगों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. मतदान के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण विकास में स्थानीय लोग भी अपनी अहम भूमिका निभा सके.

फोटो
फोटो

By

Published : Jan 19, 2021, 12:18 PM IST

कुल्लू: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिला कुल्लू में वोटिंग हो रही है. 458 बूथों पर 99440 लोग अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. दूसरे चरण के मतदान में विकास खंड नग्गर की 17 पंचायत, विकास खंड कुल्लू की 17 पंचायत, विकासखंड बंजार की 13 पंचायत, विकासखंड आनी की 12पंचायत और विकासखंड निरमंड की 10 पंचायतों में मतदान की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है.

नग्गर विकास खण्ड में 111 वार्ड

वहीं, नग्गर विकास खण्ड में 111 वार्ड, कुल्लू विकास खण्ड में 154, बंजार विकास खण्ड में 71, आनी विकास खण्ड में 66 वार्ड और निरमण्ड विकास खण्ड में 56 वार्डों में ग्रामीण अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस के सचिव आदित्य विक्रम सिंह भी अपने परिवार के साथ गड़सा पोलिंग बूथ पर पहुंचे और उन्होने अपने मत का प्रयोग किया. पूरी सुरक्षा व्यवस्था भी मतदान केंद्रों में की गई है और सामाजिक दूरी के नियमों का भी पालन किया जा रहा है.

वीडियो

ग्रामीण विकास में लोगों की भूमिका अहम

नोडल अधिकारी पायल वैद्य का कहना है कि मतदान केंद्र पर आने वाले सभी लोगों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. मतदान के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण विकास में स्थानीय लोग भी अपनी अहम भूमिका निभा सके.

फोटो

वहीं, पहली बार मतदान करने पहुंचे युवा पवन कुमार का कहना है कि पहली बार उन्होंने ग्रामीण संसद के लिए अपने मत का प्रयोग किया है. पवन का कहना है कि वे अन्य युवाओं से भी उम्मीद करते हैं कि वह भी मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details