हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मैकाले की शिक्षा व्यवस्था देश को गुलामी की बेड़ियों से कभी आजाद नहीं करने वाली- गोविंद सिंह ठाकुर - वन मंत्री हिमाचल

गोविंद ठाकुर ने कहा कि समाज को नशे से दूर रखने में अध्यापकों व अभिभावकों की भूमिका महत्वपूर्ण है. उन्हें बिना किसी संकोच के बच्चों को इस बुराई से दूर रखने के लिए अधिक प्रयास करने होंगे.

govind thakur

By

Published : Sep 10, 2019, 8:54 PM IST

कुल्लू: परिवहन व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने जिला से 8 किलोमीटर दूर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काईस में 1.66 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले विज्ञान खंड की आधारशिला रखी.

खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि तीन मंजिला भवन की प्रशासनिक स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है और निर्माण के लिए धनराशि भी जारी की जा चुकी है. पहली मंजिल में रसायन विज्ञान प्रयोगशाला, कलास रूम, दो स्टोर, लॉबी होगी, जबकि दूसरी मंजिल में जीव विज्ञान व भौतिकी विज्ञान प्रयोगशालाएं, दो स्टोर व लॉबी होगी. वहीं,तीसरी मंजिल में लॉबी सहित बहुद्देशीय सभागार का निर्माण किया जाएगा.

वन मंत्री ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति का सर्वांगीण विकास करती है और जीवन में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करती है, लेकिन ये विद्यार्थी पर निर्भर करता है कि वो जीवन में किस प्रकार से इसका उपयोग करता है. उन्होंने लार्ड मैकाले द्वारा भारत में लाई गई शिक्षा प्रणाली पर कहा कि मैकाले की शिक्षा व्यवस्था देश को गुलामी की बेड़ियों से कभी आजाद नहीं करने वाली है. ऐसे में हमें पारम्परिक मूल्यों व संस्कृति को अहम स्थान देना चाहिए.

गोविंद ठाकुर ने कहा कि समाज को नशे से दूर रखने में अध्यापकों व अभिभावकों की भूमिका महत्वपूर्ण है. उन्हें बिना किसी संकोच के बच्चों को इस बुराई से दूर रखने के लिए अधिक प्रयास करने होंगे. परिवहन मंत्री ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति से आग्रह किया कि वाहन चलाते समय गति सीमा पर ध्यान रखें, सीट बैल्ट पहनें, सभी दस्तावेज साथ रखें, दो पहिया चालक हैल्मेट पहनें, गलत ओवरटेक न करें. साथ ही बिना लाईसेंस के और नशे की हालत में वाहन न चलाएं. उन्होंने कहा कि बडे़ पैमाने पर जनमानस में जागरूकता उत्पन्न कर हिमाचल प्रदेश को चालान मुक्त राज्य बनाएंगे.

वन मंत्री ने कहा कि प्रदेश को स्वच्छ वातावरण व पर्यावरण युक्त राज्य बनाने के लिए जरूरी है कि यहां वन आवरण को बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि वन लगाने में स्कूली बच्चों की भूमिका अहम है और अभियान के दौरान हजारों-लाखों पौधा रोपण हो जाता है. उन्होंने कहा कि बेटी या बेटे के जन्म पर संबंधित परिवार को राज्य सरकार पांच पौधे देती है और इन पौधों को अपने प्रिय के नाम से पालने के लिए जागरूकता कर रहीम है.

गोविंद सिंह ने कहा कि 2.50 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली सोईल-तांदला सड़क का काम और पशु अस्पताल का काम भी प्रगति पर है. उन्होंने बताया कि 56 करोड़ की लागत से बनने वाला काईस नाला पुल भी इसी साल बनकर तैयार हो जाएगा. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग 21 से काईस के लिए सम्पर्क सड़क के लिए 1.38 करोड़ की डीपीआर बनी है और धनराशि भी स्वीकृत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details