कुल्लूः हिमाचल सरकार के निर्देशों के बाद अब प्रदेश में शिक्षण संस्थान खुल चुके हैं. वहीं, शिक्षण संस्थानों में भी 50 फीसदी स्टाफ ने अपनी हाजिरी देना शुरू कर दिया है, लेकिन स्कूली बच्चों के लिए फिलहाल स्कूल अभी बंद रहेंगे.
वहीं, जिला में भी सोमवार को 50% स्टाफ के साथ स्कूल खुल चुके हैं, लेकिन बच्चों को शिक्षा के लिए 1 अक्टूबर से ही स्कूल में बुलाया जाएगा. स्कूल प्रबंधन के अनुसार शिक्षा ग्रहण करने आने वाले बच्चों के अभिभावकों से भी इस बारे में राय लिखित में ली जाएगी, ताकि स्कूल में किसी तरह की अप्रिय घटना हो तो अभिभावकों की जानकारी रहे.
जिला के स्कूलों में हालांकि कोरोना से बचाव की तैयारियां पूरी कर ली गई है और स्कूली बच्चों को भी अपने कार्य से स्कूलों में आने की अनुमति दे दी गई है. स्कूल प्रबंधन जल्द ही अब स्कूली बच्चों के अभिभावकों के साथ बैठक आयोजित करेगा.