हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ खुले स्कूल, बरतनी होंगी ये सावधानियां - हिमाचल में कोरोना के मामले

कोरोना संक्रमण के बीच हिमाचल में 50 फीसदी स्टाफ के साथ शिक्षण संस्थान खुल चुके हैं. जिला कुल्लू में बच्चों को शिक्षा के लिए 1 अक्टूबर से ही स्कूल में बुलाया जाएगा. स्कूल प्रबंधन के अनुसार शिक्षा ग्रहण करने आने वाले बच्चों के अभिभावकों से भी इस बारे में राय लिखित में ली जाएगी, ताकि स्कूल में किसी तरह की अप्रिय घटना हो तो अभिभावकों की जानकारी रहे.

Schools reopen in Kullu with 50 percent staff
कुल्लू में खुले स्कूल

By

Published : Sep 21, 2020, 1:11 PM IST

Updated : Sep 21, 2020, 2:16 PM IST

कुल्लूः हिमाचल सरकार के निर्देशों के बाद अब प्रदेश में शिक्षण संस्थान खुल चुके हैं. वहीं, शिक्षण संस्थानों में भी 50 फीसदी स्टाफ ने अपनी हाजिरी देना शुरू कर दिया है, लेकिन स्कूली बच्चों के लिए फिलहाल स्कूल अभी बंद रहेंगे.

वहीं, जिला में भी सोमवार को 50% स्टाफ के साथ स्कूल खुल चुके हैं, लेकिन बच्चों को शिक्षा के लिए 1 अक्टूबर से ही स्कूल में बुलाया जाएगा. स्कूल प्रबंधन के अनुसार शिक्षा ग्रहण करने आने वाले बच्चों के अभिभावकों से भी इस बारे में राय लिखित में ली जाएगी, ताकि स्कूल में किसी तरह की अप्रिय घटना हो तो अभिभावकों की जानकारी रहे.

कुल्लू में 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ खुले स्कूल

जिला के स्कूलों में हालांकि कोरोना से बचाव की तैयारियां पूरी कर ली गई है और स्कूली बच्चों को भी अपने कार्य से स्कूलों में आने की अनुमति दे दी गई है. स्कूल प्रबंधन जल्द ही अब स्कूली बच्चों के अभिभावकों के साथ बैठक आयोजित करेगा.

प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एसओपी जारी की है. जिसमें निर्धारित किया गया है कि स्कूल आ रहे छात्रों के अभिभावकों की राय भी जरूरी होगी. अभिभावकों अपने बच्चों को स्कूल जाने की अनुमति दी जाती है तो 1 अक्टूबर से जिला कुल्लू के स्कूल खुल जाएंगे.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढालपुर के प्रधानाचार्य भीम सिंह कटोच का कहना है कि फिलहाल बच्चे अपने काम से स्कूल आ सकते हैं और अध्यापकों से मिल सकते हैं. इसके अलावा शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहले अभिभावकों की अनुमति ली जाएगी और उसके बाद ही स्कूल खोले जाएंगे.

ये भी पढ़ेंःकोरोना संकट के बीच हिमाचल में आज खुलेंगे स्कूल, तैयारियां पूरी

Last Updated : Sep 21, 2020, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details