हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

9वीं से 12 तक कक्षाएं खुलने से बच्चे खुश, स्कूलों में लौटी रौनक - कुल्लू न्यूज

कुल्लू में करीब 7 माह बाद रौनक लौटी है. 9वीं से लेकर 12 कक्षा तक के बच्चे स्कूल आने के बाद काफी खुश नजर आए. स्कूल प्रबंधनों की ओर से भी सरकार के दिशा निर्देशों के तहत पूरे इंतजाम दिखाई दिए.

school open in Anni of kullu after seven months
फोटो

By

Published : Nov 3, 2020, 6:49 PM IST

आनीःजिला के स्कूलों में करीब 7 माह बाद रौनक लौटी है. 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चे स्कूल आने के बाद काफी खुश नजर आए. स्कूल प्रबंधनों की ओर से भी सरकार के दिशा निर्देशों के तहत पूरे इंतजाम दिखाई दिए.

स्कूल प्रबंधनों की ओर से छात्रों के लिए जहां थर्मल स्क्रीनिंग का इतंजाम किया गया था. वहीं, छात्रों को कोरोना पर एहतियात बरतने की भी जानकारी दी गई. सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूलों में भी छात्रों ने स्कूल खुलने के बाद खुशी जाहिर की.

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी में 455 में से 146 बच्चे स्कूल आए. कुछ ऐसा ही नजारा दूसरे स्कूलों में भी दिखा जहां 30 से 50 फीसद तक छात्रों ने स्कूल में उपस्थिती दर्ज करवाई.

वीडियो रिपोर्ट

स्कूल में सभी छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. साथ ही छात्रों को बताया गया कि खांसी और जुकाम वाले लक्ष्ण होने पर स्कूल न आएं और डॉक्टर को तुरंत दिखाएं. इसके साथ ही मॉस्क पहनने के लाभ के बारे में भी छात्रों को बताया गया.

छात्रों का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल खुलने के बाद जहां अध्यापकों से सीधा संवाद होगा. वहीं, स्कूल में होने वाली पढ़ाई भी ज्यादा कारगर होगी. छात्रों ने उम्मीद जताई है कि नियमित कक्षाओं से उनकी प्रभावित हो रही पढ़ाई में सुधार होगा.

कोरोना को हल्के में न लें-

आनी के सभी स्कूल प्रबंधनों ने अभिभावकों से अपील की है कि कोरोना को हल्के में न लें. छात्र मॉस्क लगाकर स्कूल आएं, इसे सुनिश्चित करने की भी अध्यापकों ने अपील की है. सोमवार को स्कूल खुलने के बाद जहां नियमित पढ़ाई की उम्मीद अभिभावकों में जगी हैं वहीं, कोरोना का भय भी साफ तौर पर देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details