कुल्लू:जिला कुल्लू की गड़सा घाटी के शियाह गांव में जमदग्नि ऋषि के सम्मान में सदयाला पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया गया. इस दौरान (SADAYALA FESTIVAL CELEBRATED IN SHIYAH) पूरा गांव अश्लील गालियों से गूंज उठा और अश्लील गालियों के माध्यम से इलाके में घूम रही बुरी शक्तियों को हारियानों के द्वारा भगाया गया. माना जाता है कि इस दौरान अश्लील गालियां देने से बुरी शक्तियां दूर भाग जाती हैं और महिलाएं भी इन गालियों का बुरा नहीं मानती है.
भारी ठंड के बीच भी ग्रामीण इस परंपरा का हिस्सा बने. देर रात शियाह गांव में यहां के लोग हाथों में जलती हुई मसालें लेकर और अश्लील जुमलों को गाते हुए गांव की परिक्रमा करते रहे. स्थानीय लोगों की मान्यता है कि इस तरह के अश्लील जुमलों से क्षेत्र में आसुरी शक्तियों का वास नहीं रहता है और साथ ही क्षेत्र में खुशहाली भी बनी रहती है. हर साल माघ मास में शियाह गांव में देव कारज में इन सभी परंपराओं का निर्वहन किया जाता है. देर रात ढोल नगाड़े की थाप पर शियाह गांव के आराध्य देवता जमदग्नि ऋषि के मंदिर व आसपास के क्षेत्र में इस तरह की परंपरा निभाई गई.