हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांगी उपमंडल के लोगों के लिए खुशखबरी! जल्द ही बहाल किया जाएगा साच पास मार्ग - लोकनिर्माण विभाग

लोकनिर्माण विभाग द्वारा पांगी और तीसा मंडल के सहयोग से घाटी को जोड़ने वाले साच पास मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

साच पास मार्ग को बहाल करते लोकनिर्माण विभाग द्वारा लगाई गई जेसीबी मशीन

By

Published : Apr 22, 2019, 8:51 PM IST

कुल्लू: चंबा जिले के पांगी उपमंडल के लोगों के लिए लोकनिर्माण विभाग द्वारा पांगी और तीसा मंडल के सहयोग से घाटी को जोड़ने वाले साच पास मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

जल्द ही बहाल किया जाएगा साच पास मार्ग

बता दें कि भारी बर्फबारी के बाद चंबा जिला का पांगी उपमंडल हमेशा छह महीनों के लिए चंबा जिला से कट जाता है, जिससे वाया जम्मू कश्मीर से होते हुए चंबा पहुंचना पड़ता है. जम्मू कश्मीर से चंबा पहुंचने के लिए सैकड़ों किलोमीटर का सफर करना पड़ता है, क्योंकि साच पास मार्ग भारी बर्फबारी के कारण छह महीने के लिए बंद हो जाता है.

ये भी पढ़ें:'देवी देवताओं के नाम पर वोट मांग रही BJP, वीरभद्र व सुखराम एकजुट हैं भाजपा के झांसे में न आएं कार्यकर्ता'

पांगी उपमंडल के लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए तीसा लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़क को बहाल करने का कार्य शुरू किया जा रहा है, लेकिन साच पास में तापमान माइनस डिग्री से काफी नीचे होने से सांस लेने में मशीन ऑपरेटर को भी दिक्कत हो रही है. इसके बावजूद भी लोकनिर्माण विभाग मार्ग बहाल करने की बात कह रहा है.


तीसा के एक्सईएन हर्ष पूरी ने बताया कि पांगी घाटी को खोलने के लिए जेसीबी की 4 मशीन लगाई गई है, लेकिन ज्यादा बर्फ होने की वजह से बहाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details