हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

लाहौल स्पीति: राक्षी ढांक में पहाड़ी से गिरी चट्टानें, कोकसर-रोहतांग सड़क मार्ग हुआ बंद

By

Published : Aug 2, 2022, 3:32 PM IST

हिमाचल प्रदेश में बरसात के चलते जगह-जगह भूस्खलन होने और पहाड़ी से चट्टानें गिरने के मामले सामने आ रहे हैं. जिस कारण कई सड़कें भी बाधित हैं. बात अगर लाहौल स्पीति जिले की करें तो यहां भी पिछले कुछ दिनों से बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन हुए हैं. वहीं, मंगलवार को भी राक्षी ढांक के पास भी पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर आ गिरी. जिसके चलते कोकसर से रोहतांग की ओर जाने (Koksar Rohtang road closed) वाला सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है.

Koksar Rohtang road closed
राक्षी ढांक में पहाड़ी से गिरी चट्टानें

लाहौल स्पीति: जिला लाहौल-स्पीति में भारी बारिश के चलते जहां सड़क मार्ग यातायात के लिए प्रभावित हुआ है तो वहीं, मंगलवार को राक्षी ढांक के पास भी पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर आ गिरी. जिसके चलते (Rocks fell from the hill in Rakshi Dhank) कोकसर से रोहतांग की ओर जाने वाला सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो (Koksar Rohtang road closed) गया है. वहीं, सूचना मिलते ही बीआरओ ने भी अब अपनी मशीनरी को मौके की ओर भेज दिया है ताकि चट्टानों को हटाने का काम शुरू हो सके.

वहीं, बीते दिनों हुई भारी बारिश के चलते कोकसर-काजा सड़क मार्ग भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है. 2 दिनों से इस सड़क मार्ग को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन भारी मलबा सड़क बहाली के कार्य में बाधा बन रहा है. रविवार को सड़क मार्ग बंद होने के चलते यहां दर्जनों वाहन भी फंस गए थे. जबकि वाहनों में सवार लोगों को पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. इसके अलावा उदयपुर से किलाड़ की ओर जाने वाले सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए के कर्मचारी काम कर रहे हैं. हालांकि शाम के समय उदयपुर से तिन्दी के लिए यहां से छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है.

एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि मनाली से लेह राष्ट्रीय राजमार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है और दारचा से शिंकुला सड़क पर भी फोर बाई फोर वाहनों की आवाजाही जारी है. कोकसर लोसर से काजा सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है और बीआरओ के कर्मचारी इसे खोलने का प्रयास कर रहे हैं. इसके अलावा तिन्दी से पांगी की से ओर जाने वाली सड़क फिलहाल वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है.

ये भी पढ़ें:सड़क की हालत खस्ता: युवाओं ने किया रोड जाम, बोले- सड़क ठीक कराओ या हेलीकॉप्टर दो सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details