हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊपरी क्षेत्रों में एक बार फिर बदला मौसम का मिजाज, बर्फबारी से कुल्लू में एक दर्जन सड़कें ठप

रोहतांग दर्रा सहित कुल्लू व लाहौल की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह से हल्की बर्फबारी का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अभी 9 जनवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है.

roads closed in Kullu due to snowfall
बर्फबारी से कुल्लू में 1 दर्जन सड़कें बंद

By

Published : Jan 7, 2020, 11:23 AM IST

कुल्लूःजिला कुल्लू में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. रोहतांग दर्रा सहित कुल्लू व लाहौल की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह से हल्की बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी की वजह से करीब एक दर्जन सड़कों पर अवाजाही भी बंद हो गई है.

बता दें कि सोमवार दोपहर बाद ही ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी की शुरू हो गई थी, जिससे निचले क्षेत्रों में बारिश और ठंड बढ़ गई है. बर्फबारी होने से नेशनल हाईवे औट-लूहरी समेत एक दर्जन से अधिक सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. इसी के साथ ही बंजार में एचआरटीसी की कई बसें भी फंस गई हैं. वहीं, कुछ रूटों पर आधे रास्ते तक ही बसों को भेजा जा रहा है. मौसम विभाग ने अभी 9 जनवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है.

वीडियो रिपोर्ट

ऐसे में लोगों की मुश्किलें और बढ़ने वाली है. वहीं, प्रशासन ने मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. बर्फबारी होने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. एचआरटीसी अड्डा प्रभारी नेत्र सिंह के मुताबिक आनी की ओर जाने वाले वाहनों के पहिये जिभी में थम गए हैं. छतरी की ओर जाने वाली बसें जीभी तक व ग्राहों की तरफ जाने वाली बसें पुजाली, सजवाड़ और आनी की ओर जाने वाली बसें जीभी तक ही जा रही हैं. जौरी रूट पर बस पनिहार तक, शरची रूट बर्फबारी के चलते पुरी तरह से बंद पड़ गया है.

उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि भारतीय मौसम केंद्र शिमला की ओर से कुल्लू जिला में 9 जनवरी तक भारी बारिश एवं हिमपात होने की चेतावनी जारी की गई है. जिससे स्थानीय लोग एवं पर्यटक अधिक ऊंचाई एवं बर्फीले क्षेत्रों में न जाएं, किसी भी आपातकालीन स्थिति में होने पर इस पर 1077 पर सूचित करें. एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज ने कहा है कि ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम साफ होने तक सभी लोग सतर्क रहें.

ये भी पढ़ें: अधर में लटका बंजार अस्पताल के भवन का निर्माण कार्य, जनता परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details