कुल्लूःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन अक्तूबर को अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी कड़ी में मनाली की सड़कों को भी चकाचक किया जा रहा है. मनाली से लेकर सोलंगनाला तक सड़कों को अच्छे से सजाया और संवारा जा रहा है. इसके अलावा सड़क के दोनों तरफ जहां सफेदी की जा रही है, तो वहीं, सड़कों पर टारिंग का काम भी लगातार जारी है.
मनाली में व्यास नदी पर बने बैली ब्रिज की प्लेटों को भी बदला जा रहा है. बैली ब्रिज के पास बनने वाले डंगे का कार्य भी युद्धस्तर पर किया जा रहा है. इसके साथ ही मनाली से लेकर जगतसुख तक सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है. बीआरओ ने काम को युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है.
बीआरओ पीएम के मनाली दौरे को लेकर तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के गांव प्रीणी जाने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं.