कुल्लू: जिला के उपमंडल आनी के दलाश कंडागई सड़क पर एक कार पलटने से 4 लोग घायल हो गए है. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. मृतिका की पहचान रुचि के रुप में हुई है.
कुल्लू के आनी में पलटी कार, महिला की मौत 4 लोग घायल - महिला की मौत
जिला के उपमंडल आनी के दलाश कंडागई सड़क पर एक कार पलटने से 4 लोग घायल हो गए है. हादसे में एक महिला की मौत हो गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा होने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को कार से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने घायल महिला की हालत नाजुक देखते हुए शिमला रेफर किया. आईजीएसी ले जाते समय महिला की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि बाकी घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.
आनी थाना प्रभारी सीआर चौधरी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.