कुल्लूः विधानसभा क्षेत्र कुल्लू की ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों के लिए समय पर राशि नहीं मिलने या कई पंचायतों में कार्य समय पर नहीं होने के मामले को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. इसे लेकर कुल्लू ब्लॉक कार्यालय में कुल्लू ब्लॉक से संबंधित 44 पंचायतों ने बैठक में भाग लिया.
बैठक की अध्यक्षता कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने की. वहीं, बीडीओ कुल्लू डॉ जयवंती ठाकुर सहित अन्य पंचायत सचिव बैठक में शामिल रहे. इस बैठक में पंचायतों में विधायक निधि के द्वारा चल रहे विकास कार्यों के बारे में चर्चा की गई और पंचायत सचिवों से विकास कार्यों की प्रगति की भी जानकारी ली गई.
विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने पंचायत सचिवों व पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे विधायक निधि व अन्य विकास कार्यो के लिए स्वीकृत हुए पैसे को जल्द खर्च करें और तय समय सीमा में पंचायत में चल रहे विकास कार्य को भी पूरा किया जाए. ताकि आगामी कार्यों पर भी योजना बनाई जा सके.