हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लगघाटी से शिफ्ट किया गया वन विभाग का रेस्ट हाउस, सरकार के सामने मामला उठाएंगे विधायक सुंदर ठाकुर - लगघाटी के लिए मंजूर रेस्ट हाउस

कुल्लू में लगघाटी के लिए मंजूर रेस्ट हाउस को मनाली विस को शिफ्ट करके नए साल पर सरकार ने झटका दे दिया है. इस पर विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि रेस्ट हाऊस को शिफ्ट करके सरकार ने बता दिया कि बदले की भावना से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अब इस मामले को वह शिमला में उठाएंगे.

kullu rest house shifted news
kullu rest house shifted news

By

Published : Jan 6, 2020, 10:39 AM IST

Updated : Jan 6, 2020, 4:55 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू में लगवैली को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए बेशक दावे हो रहे हैं, लेकिन घाटी के लिए मंजूर रेस्ट हाउस को मनाली विस को शिफ्ट करके नए साल पर सरकार ने झटका दे दिया है. वन विभाग के इस रेस्ट हाउस का निर्माण एक करोड़ 30 लाख से होना था और निर्माण के लिए 80 लाख रुपये आ भी चुके थे.

बाकायदा पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने इसका शिलान्यास किया था, लेकिन काम आगे बढ़ाने के बजाय प्रदेश सरकार ने इसे मनाली विधानसभा क्षेत्र में शिफ्ट कर दिया है. हालांकि एक अन्य सड़क निर्माण के बजट को भी मनाली विधानसभा में शिफ्ट करने की बात उठी है.

बीतें दिन हुई समीक्षा बैठक में इस बात का खुलासा कुल्लू ब्लॉक से संबंधित विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में हुआ है. इस बारे विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि जो रेस्ट हाऊस बनाने का कार्य करना था उसे शिफ्ट कर लगघाटी में पर्यटक को बढ़ावा देने की मुहिम को सरकार ने नववर्ष में ही झटका दे दिया है.

वीडियो.

यह पहला मौका नहीं है जब कुल्लू विस के साथ अनदेखी कर मनाली को तरजीह दी गई है, लेकिन विकास की उम्मीद लगाए बैठे लगघाटी के लोगों के साथ यह बड़ा अन्याय है. विधायक ने कहा कि वीरभद्र सिंह ने इसका शिलान्यास किया था, लेकिन रेस्ट हाउस को शिफ्ट करके सरकार ने बता दिया कि बदले की भावना से काम हो रहा है.

इसी तरह एक अन्य सड़क खराहल क्षेत्र की सड़क का बजट भी मनाली विस को डायवर्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि अब इस मामले को वह शिमला में उठाएंगे. विधायक प्राथमिकताओं में भी इस रेस्ट हाउस और सड़क के बजट को फिर कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में ही रखने के लिए कहा जाएगा.

ये भी पढ़ें- जन्मदिन विशेष: छात्र राजनीति से सत्ता के शिखर तक सीएम जयराम ठाकुर का सफर

ये भी पढ़ें- छह जनवरी : इंदिरा गांधी के हत्यारों को आज के ही दिन दी गई थी फांसी

Last Updated : Jan 6, 2020, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details