किन्नौर/ उत्तरकाशी:बीते 14 अक्टूबर से हर्षिल-छितकुल (हिमाचल प्रदेश) के लखमा पास पर लापता 11 पर्यटकों को ढूढने के लिए सेना और SDRF की टीम मौके पर पहुंची है. यहां रेस्क्यू टीम को 5 लोगों के शव दिखे हैं. सभी शवों को रेस्क्यू करने के प्रयास चल रहे हैं. अन्य लापता लोगों की खोज भी की जा रही है. इसी के साथ एक ट्रैकर मिथुन को लेकर SDRF हिमाचल की ओर रवाना हो गई है.
बता दें, बीते 14 अक्टूबर को दिल्ली और कोलकाता के 8 ट्रैकर्स के साथ 17 सदस्यीय दल हर्षिल-छितकुल के लखमा पास के लिए रवाना हुआ था. दल के लखमा पास पार करने के बाद टीम के 6 पोर्टर बीती मंगलवार को हिमाचल प्रदेश की ओर ITBP कैम्प पहुंच गए थे, लेकिन 8 ट्रैकर्स सहित अन्य 3 लोग भारी बर्फबारी के चलते लापता हो गए थे. स्थानीय ट्रैकिंग एजेंसी ने घटना की सूचना बुधवार को जिला आपदा प्रबंधन विभाग की दी थी. सूचना के आधार पर एक हेलीकॉप्टर सहित SDRF की टीम ट्रैकर्स के खोज-बचाव के लिए मौके के लिए रवाना हुई थी.
पढ़ें- हिमालय में लापता 11 पर्वतारोहियों के लिए सर्च अभियान जारी, एयरफोर्स चला रहा ऑपरेशन