मनाली/कुल्लूःजनजातीय जिला लाहौल स्पिति में पिछले महीने हिमखंड की चपेट में आए बरगुल गांव के राजेन्द्र का शव एक माह बाद बरामद कर लिया गया है. जिला मुख्यालय केलंग से 10 किमी दूर 13 अप्रैल को बरगुल गांव का राजेन्द्र नामक व्यक्ति खेत में काम कर रहा था कि अचानक पहाड़ी से हिमखंड आ गया और राजेन्द्र हिमखण्ड में दब गया.
42 वर्षीय राजेन्द्र के हिमखंड में दबने को सूचना मिलते ही ग्रामीण व प्रशासन की रेस्क्यू टीम तलाश में जुट गई थी. इस बीच प्रशासन ने आईटीबीपी और टनल निर्माण में जुटी स्ट्रॉबेग एफकॉन कम्पनी की भी मदद ली थी, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा था. थक हार कर सर्च अभियान रोक दिया गया था.