हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमखंड में दबे राजेन्द्र का शव महीने बाद मिला, 13 अप्रैल को हुए थे लापता - body buried in the iceberg

एसडीएम अमर नेगी ने बताया कि 13 अप्रैल को हिमखंड में दबे बरगुल के राजेंद्र का शव आज बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने आईटीबीपी के सहयोग से शव हिमखण्ड से निकाल लिया है.

buried in the iceberg found after months
buried in the iceberg found after months

By

Published : May 11, 2020, 9:08 PM IST

मनाली/कुल्लूःजनजातीय जिला लाहौल स्पिति में पिछले महीने हिमखंड की चपेट में आए बरगुल गांव के राजेन्द्र का शव एक माह बाद बरामद कर लिया गया है. जिला मुख्यालय केलंग से 10 किमी दूर 13 अप्रैल को बरगुल गांव का राजेन्द्र नामक व्यक्ति खेत में काम कर रहा था कि अचानक पहाड़ी से हिमखंड आ गया और राजेन्द्र हिमखण्ड में दब गया.

42 वर्षीय राजेन्द्र के हिमखंड में दबने को सूचना मिलते ही ग्रामीण व प्रशासन की रेस्क्यू टीम तलाश में जुट गई थी. इस बीच प्रशासन ने आईटीबीपी और टनल निर्माण में जुटी स्ट्रॉबेग एफकॉन कम्पनी की भी मदद ली थी, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा था. थक हार कर सर्च अभियान रोक दिया गया था.

मृतक के परिवार वाले हर रोज उस जगह पर आते- जाते रुक जाते थे. उनकी आंखे अपने राजेंद्र को ही तलाशती रहती थी. सोमवार को बर्फ कम होती देख फिर से रेस्क्यू अभियान चलाया गया.

आईटीबीपी के जवान आज राजेन्द्र का शव तलाशने में सफल रहे. केलांग एसडीएम अमर नेगी ने बताया कि 13 अप्रैल को हिमखंड में दबे बरगुल के राजेन्द्र का शव आज बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने आईटीबीपी के सहयोग से शव हिमखंड से निकाल लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details