कुल्लू: जिला मुख्यालय स्थित ढालपुर में अन्नपूर्णा संस्था द्वारा रोजाना हजारों लोगों को भोजन करवाया जा रहा है. रामनवमी के अवसर पर पूर्व सांसद व भगवान रघुनाथ के छड़ीबरदार महेश्वर सिंह भी अन्नपूर्णा संस्था की रसोई में पहुंचे. इस दौरान पूर्व सांसद ने रसोई में श्रमदान भी किया.
पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने कहा आज रामनवमी का त्योहार है. भगवान रघुनाथ के मंदिर में हर साल यह त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन कर्फ्यू के चलते इस साल सिर्फ मंदिर में पूजा-अर्चना ही की गई. उन्होंने कहा कि रघुनाथ मंदिर कमेटी ने निर्णय लिया कि प्रसाद के वितरण में जो राशि खर्च होनी थी उसे अन्नपूर्णा संस्था को सौंपा जाए. जिससे हजारों गरीब लोगों का पेट भर सकेगा.