हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू जिला की समस्याओं पर विफरी जनहित विकास समिति, आंदोलन की चेतावनी - पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर

परिवहन जनहित विकास समीति ने बजौरा आयुर्वेदिक कॉलेज को लेकर बजौरा से कुल्लू तक रैली निकालने का निर्णय लिया है. वहीं, मणिकर्ण की समस्याओं को लेकर भुंतर से बरशेणी तक चार दिवसीय पथ यात्रा और जुलूस निकालने का फैसला लिया है.

public welfare development committee meeting in  kullu
जनहित विकास समिति की बैठक

By

Published : Feb 8, 2020, 10:30 AM IST

कुल्लू: सड़क परिवहन जनहित विकास समिति की बैठक बजौरा रेस्ट हाउस में सत्य प्रकाश ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. कुल्लू की समस्याओं को लेकर सड़क परिवहन जनहित विकास समिति ने बैठक में आक्रामक तेवर दिखाए हैं. परिवहन जनहित विकास समीति ने बजौरा आयुर्वेदिक कॉलेज को लेकर बजौरा से कुल्लू तक रैली निकालने का निर्णय लिया है

वहीं, मणिकर्ण की समस्याओं को लेकर भुंतर से बरशेणी तक चार दिवसीय पथ यात्रा और जुलूस निकालने का फैसला लिया है. आनी विधानसभा क्षेत्र में भी पदयात्रा और रैली के जरिए जनहित विकास समितिमोर्चा खोलेगी. जनहित विकास समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि वे जिला के चारों विधान सभा क्षेत्र की एक-एक प्रमुख मांगों को लेकर सरकार को जगाएंगे.

सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि जब सरकार काम नहीं करती और विपक्ष सो जाता है तो जनहित विकास समिति को सड़कों पर उतरना पड़ता है. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय आयुर्वेद मंत्री स्व. कर्ण सिंह ने बजौरा में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए औपचारिकता पूरी कर बजट का प्रावधान भी किया था, लेकिन वर्तमान सरकार ने अभी तक इसका काम शुरू नहीं किया, बल्कि इस कॉलेज को दूसरी जगह ले जाने के प्रयास हो रहे हैं.

इसके खिलाफ जनहित विकास समीति 7 मार्च को रैली करेगी. सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि मनाली के पतलीकूहल में अग्निशमन केंद्र अभी तक नहीं बनाया गया है. इस मामले को लेकर पतलीकूहल से लेकर मनाली तक पथ यात्रा व जलूस निकाला जाएगा. कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के तहत भुंतर-मणिकर्ण-बरशेणी सड़क की खस्ताहालत को लेकर भुंतर से लेकर बरशणी तक आंदोलन किया जाएगा और पथ यात्रा निकाली जाएगी. यह पथ यात्रा चार चरणों में होगी. पहले दिन भुंतर से जरी, दूसरे दिन जरी से कसोल, तीसरे दिन कसोल से मणिकर्ण व चौथे दिन मणिकर्ण से बरशेणी के लिए पथ यात्रा निकलेगी.

वीडियो

जनहित विकास समीति ने कहा कि जलोड़ी जोत की सुरंग को लेकर कई बार घोषणा की जाती है, लेकिन काम शुरू नहीं किया जाता है. इसको लेकर जलोड़ी दर्रा से आनी तक पथ यात्रा व जुलूस निकाला जाएगा. गौर रहे कि इससे पहले भी जनहित विकास समिति बड़े- बड़े आंदोलन कर चुकी है और कुल्लू-भुंतर खस्ताहाल सड़क को लेकर बड़ा आंदोलन करके इस सड़क की दशा सुधारी थी. अब एक बार फिर जनहित विकास समिति कुल्लू जिला की बड़ी समस्याओं को लेकर यह आंदोलन करने जा रही है.

ये भी पढ़ें: CM जयराम की दिल्ली की जनता से अपील, लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details