कुल्लू:अग्निपथ योजना ( Agnipath scheme) का युवा विरोध कर रहे हैं. वहीं, ढालपुर के रथ मैदान में युवाओं का गुस्सा फूटा. शुक्रवार सुबह युवाओं ने रथ मैदान में एकत्र होकर विरोध किया. इस दौरान रथ मैदान में लगे हुए सरकारी योजना के पोस्टर को भी फाड़ डाला. सरकारी योजना वाला पोस्टर पीएम मोदी का फाड़ा गया. वहीं स्थानीय दुकानदारों ने इस बारे कुल्लू पुलिस को सूचित किया.
कुल्लू में अग्निपथ योजना का विरोध: PM मोदी का पोस्टर फाड़ा, पुलिस जवानों से उलझे युवा
अग्निपथ योजना ( Agnipath scheme) का युवा विरोध कर रहे हैं. वहीं, ढालपुर के रथ मैदान में युवाओं का गुस्सा फूटा. शुक्रवार सुबह युवाओं ने रथ मैदान में एकत्र होकर विरोध किया. इस दौरान रथ मैदान में लगे हुए सरकारी योजना के पोस्टर को भी फाड़ डाला. सरकारी योजना वाला पोस्टर पीएम मोदी का फाड़ा गया.
युवाओं को पोस्टर फाड़ने से इंकार:सूचना मिलते पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवाओं को समझाया, लेकिन युवा पुलिस कर्मियों के साथ ही उलझने लगे. जिसके चलते पुलिस जवान कार्रवाई केलिए थाने लेकर पहुंचे. पूछताछ के दौरान युवाओं ने कहा कि उन्होंने सरकारी योजना के पोस्टर को नहीं फाड़ा. वहीं पुलिस अब इस मामले में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगालने में जुटी गई, ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके. बता दें कि वीरवार को हमीरपुर व कांगड़ा में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने इस भर्ती का विरोध जताया था.
ये भी पढ़ें :अग्निवीर में नौकरी नहीं, युवाओं के भविष्य के साथ केंद्र सरकार कर रही खिलवाड़: MLA Vikramaditya Singh