हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू: पार्किंग फीस में बढ़ोतरी का निजी बस ऑपरेटर यूनियन ने किया विरोध - निजी बस ऑपरेटर यूनियन

कुल्लू में पार्किंग फीस की बढ़ोतरी का निजी बस ऑपरेटर यूनियन ने विरोध किया है. निजी बस ऑपरेटर यूनियन के प्रधान रजत जम्वाल का कहना है कि पहले जहां 12 घंटे की पार्किंग फीस 70 रुपये थी, उसे अब 120 रुपये कर दिया गया है. जबकि 24 घंटे के लिए पार्किंग फीस 120 से बढ़ाकर 236 रुपये कर दी गई है, जो कि काफी ज्यादा है.

कुल्लू बस अड्डा
फोटो

By

Published : Sep 24, 2021, 2:26 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के सरवरी स्थित बस अड्डा में पार्किंग फीस की बढ़ोतरी का निजी बस ऑपरेटर यूनियन ने विरोध जताया है. वहीं, बस अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी से भी इस बारे में वार्ता की जाएगी, ताकि पार्किंग फीस को कम किया जा सके. इसी बाबत निजी बस ऑपरेटरों की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रधान रजत जम्वाल ने की. इस दौरान पार्किंग फीस की बढ़ोतरी का सभी ने विरोध किया.

निजी बस ऑपरेटर यूनियन के प्रधान रजत जम्वाल का कहना है कि पहले जहां 12 घंटे की पार्किंग फीस 70 रुपये थी, उसे अब 120 रुपये कर दिया गया है. जबकि 24 घंटे के लिए पार्किंग फीस 120 से बढ़ाकर 236 रुपये कर दी गई है, जो कि काफी ज्यादा है. इसके अलावा प्रबंधन द्वारा अब हर साल 10 फीसदी पार्किंग में भी बढ़ोतरी की जाएगी.

वीडियो

रजत जम्वाल ने कहा कि अभी तक बस अड्डा पूरी तरह से बनकर तैयार भी नहीं हुआ है. ऐसे में इस तरह पार्किंग फीस में बढ़ोतरी करना बिल्कुल भी उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्किंग फीस की बढ़ोतरी के मुद्दे को अड्डा प्रबंधन का कार्यभार देख रही कंपनी के अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा और फीस कम करने की मांग रखी जाएगी. ताकि घाटे में अपनी बसों को चला रहे निजी बस ऑपरेटरों को कुछ राहत मिल सके.

गौर रहे कि सरकार द्वारा कुल्लू बस अड्डे को पीपी मोड के तहत निजी कंपनी को दिया गया है और इन दिनों बस अड्डे का निर्माण कार्य भी काफी जोरों से चल रहा है.

ये भी पढ़ें :हमीरपुर में मिड डे मील और आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन का प्रदर्शन, उठाई ये मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details