कुल्लू:जिला कुल्लू के सरवरी स्थित बस अड्डा में पार्किंग फीस की बढ़ोतरी का निजी बस ऑपरेटर यूनियन ने विरोध जताया है. वहीं, बस अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी से भी इस बारे में वार्ता की जाएगी, ताकि पार्किंग फीस को कम किया जा सके. इसी बाबत निजी बस ऑपरेटरों की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रधान रजत जम्वाल ने की. इस दौरान पार्किंग फीस की बढ़ोतरी का सभी ने विरोध किया.
निजी बस ऑपरेटर यूनियन के प्रधान रजत जम्वाल का कहना है कि पहले जहां 12 घंटे की पार्किंग फीस 70 रुपये थी, उसे अब 120 रुपये कर दिया गया है. जबकि 24 घंटे के लिए पार्किंग फीस 120 से बढ़ाकर 236 रुपये कर दी गई है, जो कि काफी ज्यादा है. इसके अलावा प्रबंधन द्वारा अब हर साल 10 फीसदी पार्किंग में भी बढ़ोतरी की जाएगी.