कुल्लू:प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने बसों में 50 फीसदी सवारियां सुनिश्चित की है. वहीं, अब निजी बस ऑपरेटर भी सरकार से टैक्स में छूट की मांग कर रहे हैं.
निजी बस ऑपरेटर संघ ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में निजी बस ऑपरेटर संघ के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को इस बात को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा है. इस दौरान निजी बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष रजत जम्वाल सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे. रजत जम्वाल ने ज्ञापन सौंपते हुए शिक्षा मंत्री को अवगत करवाया कि पड़ोसी राज्यों ने भी निजी बस ऑपरेटर संघ को कोरोना से लड़ने में राहत दी है. जिसमें मार्च 2021 तक का टोकन और एसआरटी टैक्स माफ किया गया है.
निजी बस ऑपरेटर की टैक्स में छूट की मांग