हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में आसमान छू रहे फलों के दाम, कैसे बढ़ेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता ? - Tourist town kullu

कोरोना महामारी की दूसरी लहर आते ही पर्यटन नगरी कुल्लू में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले फलों और दवाओं की मांग अधिक बढ़ गई है. लेकिन फलों के दाम आसमान छूने की वजह से लोग फल तो खरीदने पहुंच रहे हैं लेकिन इनकी मात्रा को सीमित कर दिया है.

Prices of fruits increased during Corona epidemic in Kullu district
कुल्लू में फलों के दाम.

By

Published : May 6, 2021, 4:37 PM IST

कुल्लू: देश भर में जहां कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है. वहीं, हिमाचल प्रदेश भी इससे अछूता नही है. हालांकि बाहरी राज्यों से वाहनों की आवाजाही फिलहाल सामान्य है. लेकिन कुछ सामान की आपूर्ति कम होने के चलते इनके दामों में भी इजाफा हुआ है. इसमें फल भी विशेष रूप से शामिल हैं.

कुल्लू जिले में कोरोना के केस भी लगातार बढ़ने लगे हैं. दो दिनों कोरोना मरीजों का आंकड़ा 100 से पार जा रहा है. ऐसे में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन सी की दवाओं के साथ बाजार में आयुर्वेदिक काढ़ा की खरीदारी बढ़ गई है.

वीडियो रिपोर्ट.

बाजारों में बढ़ रहे फलों के दाम

इम्युनिटी बढ़ाने वाले फलों के दाम भी कुछ ही दिनों में दो गुना महंगे हो गए हैं. कीवी फल के साथ पानी वाला हरा नारियल, संतरे के भाव दो गुना से भी अधिक बढ़ गए हैं. वहीं, फलों के दाम बढ़ने से कई सब्जी विक्रेता इन फलों की खरीद नहीं कर रहे हैं. जिला में कीवी का मात्र एक फल 50 रुपये में बिक रहा है, जबकि एक सप्ताह पहले इसका रेट 20 से 30 रुपये प्रति फल था.

फलों के रेट पर कोरोना का असर !
फल दाम (पहले) दाम (अब)
कीवी प्रति पीस 30 रुपये 50 रुपये
संतरा कि.ग्रा. 70 रुपये 130 रुपये
नारियल पानी 50 रुपये 90 रुपये
पपीता कि.ग्रा. 60 रुपये 90 रुपये
केला दर्जन 70 रुपये 100 रुपये
अंगूर कि.ग्रा. 80 रुपये 120 रुपये
अमरूद कि.ग्रा. 70 रुपये 90 रुपये
आम कि.ग्रा. 80 रुपये 120 रुपये

दिल्ली से मंडियों में नहीं पहुंच रहे फल

कोरोना से लड़ने के लिए इम्युनिटी बूस्टर देने के लिए संतरे के भाव ने भी आसमान छू लिए है. जिले में संतरा 70 से बढ़कर 130 रुपये प्रति किलो हो गया है. पानी वाला हरा नारियल भी 40-50 रुपये से बढ़कर 90 रुपये प्रति पीस बिक रहा है. हालांकि दिल्ली में लगे लॉकडाउन के कारण फल मौसमी दिल्ली से नहीं आ रहा है.

ग्राहकों की जेबें हो रहीं ढीली

कोरोना महामारी का असर लोगों को जेबों भी पढ़ रहा. काम धंधा नहीं चलने की वजह से लोग परेशान है. महामारी की वजह से लोगों की आर्थिकी प्रभावित हुई है. वायरस से लड़ने के लिए डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग की ओर से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की बात कही जा रही है. ऐसे में इम्युनिटी बढ़ाने वाले फलों के दाम आसमान छू रहे हैं. जिसकी वजह से लोग फल खरीदने के लिए बाजारों में तो पहुंच रहे हैं लेकिन उनकी खरीदारी कम कर दी है.

संक्रमण से बचाव के लिए अपनाएं ये तरीके

स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को हल्का भोजन ग्रहण करना चाहिए और जो भी फल या सब्जी कफ की कारक है. उसका सेवन कच्चे रूप में ना करें. बल्कि उन्हें पका कर करें. रोजाना थोड़ा व्यायाम करने चाहिए, ताकि कोरोना महामारी के इस दौर में शरीर को स्वस्थ्य रखने के साथ-साथ मानसिक तनाव से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें: कैसा होना चाहिए होम आइसोलेट कोरोना मरीजों का डाइट प्लान, जानिए यहां

ABOUT THE AUTHOR

...view details