कुल्लू: देश भर में जहां कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है. वहीं, हिमाचल प्रदेश भी इससे अछूता नही है. हालांकि बाहरी राज्यों से वाहनों की आवाजाही फिलहाल सामान्य है. लेकिन कुछ सामान की आपूर्ति कम होने के चलते इनके दामों में भी इजाफा हुआ है. इसमें फल भी विशेष रूप से शामिल हैं.
कुल्लू जिले में कोरोना के केस भी लगातार बढ़ने लगे हैं. दो दिनों कोरोना मरीजों का आंकड़ा 100 से पार जा रहा है. ऐसे में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन सी की दवाओं के साथ बाजार में आयुर्वेदिक काढ़ा की खरीदारी बढ़ गई है.
बाजारों में बढ़ रहे फलों के दाम
इम्युनिटी बढ़ाने वाले फलों के दाम भी कुछ ही दिनों में दो गुना महंगे हो गए हैं. कीवी फल के साथ पानी वाला हरा नारियल, संतरे के भाव दो गुना से भी अधिक बढ़ गए हैं. वहीं, फलों के दाम बढ़ने से कई सब्जी विक्रेता इन फलों की खरीद नहीं कर रहे हैं. जिला में कीवी का मात्र एक फल 50 रुपये में बिक रहा है, जबकि एक सप्ताह पहले इसका रेट 20 से 30 रुपये प्रति फल था.
फलों के रेट पर कोरोना का असर ! | ||
फल | दाम (पहले) | दाम (अब) |
कीवी प्रति पीस | 30 रुपये | 50 रुपये |
संतरा कि.ग्रा. | 70 रुपये | 130 रुपये |
नारियल पानी | 50 रुपये | 90 रुपये |
पपीता कि.ग्रा. | 60 रुपये | 90 रुपये |
केला दर्जन | 70 रुपये | 100 रुपये |
अंगूर कि.ग्रा. | 80 रुपये | 120 रुपये |
अमरूद कि.ग्रा. | 70 रुपये | 90 रुपये |
आम कि.ग्रा. | 80 रुपये | 120 रुपये |
दिल्ली से मंडियों में नहीं पहुंच रहे फल