हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रेस क्लब क्रिकेट ट्रॉफी-2020 कुल्लू में शुरू, 21 टीमें लेंगी भाग - प्रेस क्लब ट्रॉफी 2020

कुल्लू के ढालपुर मैदान में प्रेस क्लब क्रिकेट ट्रॉफी-2020 शुरू हो गया है. इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 15 जनवरी तक किया जाएगा.

Press club cricket trophy 2020
प्रेस क्लब ट्रॉफी 2020

By

Published : Jan 3, 2020, 10:00 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के ढालपुर मैदान में प्रेस क्लब क्रिकेट ट्रॉफी-2020 का शुभारंभ जिला लोक संपर्क अधिकारी प्रेम ठाकुर ने किया है. ट्रॉफी के लिए टवेन्टी-टवेन्टी क्रिकेट मुकाबले होंगे जिनमें अभी तक जिला के विभिन्न भागों से 21 टीमों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है जबकि और अधिक टीमों के मुकाबले में भाग लेने की उम्मीद है.

प्रेस क्लब ट्रॉफी 2020 शुरू

बता दें कि यह क्रिकेट टूर्नामेंट 15 जनवरी तक चलेगा. इस अवसर पर जिला लोक संपर्क अधिकारी ने प्रेस क्लब कुल्लू के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि खेल व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाती है. प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी खेल में भाग अवश्य लेना चाहिए. खेल युवाओं को नशीले पदार्थों के प्रति आकर्षण से भी बचाने में मददगार होती है.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रेस क्लब कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम ने कहा कि ट्रॉफी का आयोजन उन कलम के सिपाहियों की यादगार में किया जा रहा है जिनकी पिछले कुछ वर्षों के दौरान हुई आकस्मिक मृत्यु हुई है. इन दिवंगत पत्रकारों में वी.सी शर्मा, मनमोहन शर्मा, सुभाष शर्मा, प्रेम ठाकुर, मोहन लाल ठाकुर व स्वरूप ठाकुर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि प्रेस क्लब प्रत्येक वर्ष इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन करता है.

इसके अलावा प्रेस क्लब अनेक प्रकार के सामाजिक सरोकार के कार्यों में अपना लगातार योगदान कर रहा है. इस मौके पर मीडिया मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्याम कुल्लवी व सहायक लोक संपर्क अधिकारी अनिल गुलेरिया बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहे. वहीं, प्रेस क्लब के अन्य पदाधिकारी व प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सदस्य भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: उपलब्धि: कृषि क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए हिमाचल प्रदेश को कृषि कर्मण्य पुरस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details