हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

तकनीकी शिक्षा हासिल कर रहे छात्रों ने रखी ऑनलाइन एग्जाम की मांग, डीसी कुल्लू को सौंपा ज्ञापन

हिमाचल प्रदेश में प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड के द्वारा छात्रों के ऑफलाइन एग्जाम करवाने के निर्देश का छात्र विरोध कर रहे हैं. तकनीकी शिक्षा हासिल कर रहे छात्रों ने प्रदेश सरकार से ऑनलाइन एग्जाम करवाने की मांग रखी है, ताकि करोना काल में वह सुरक्षित होकर एग्जाम दे सकें.

polytechnic-student-demand-online-exam-in-kullu
फोटो.

By

Published : Jul 15, 2021, 3:37 PM IST

कुल्लू: जिले के तकनीकी संस्थान के छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल ऑनलाइन इग्जाम कराने की मांग को लेकर गुरुवार को डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग से मिला. इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन डीसी कुल्लू के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजा है. जिसमें छात्रों ने मांग रखी कि ऑफलाइन की बजाय उनके एग्जाम ऑनलाइन माध्यम से किया जाए.

प्रतिनिधिमंडल में शामिल छात्र कार्तिक का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में तकनीकी शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं अब जल्द होने जा रही हैं. वहीं, बीते दिनों मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया था कि हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के द्वारा फर्स्ट और सेकंड ईयर के छात्रों को प्रमोट किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश तकनीकी यूनिवर्सिटी हमीरपुर ने अपने छात्रों के पक्ष में फैसला लिया है और उनके एग्जाम भी ऑनलाइन माध्यम से किए जा रहे हैं.

वीडियो.

हिमाचल प्रदेश में पॉलिटेक्निकल कॉलेज के हजारों छात्र हैं और सभी अलग-अलग जगहों पर रहते हैं. कोरोना काल में ऑफलाइन एग्जाम के लिए सभी छात्रों का तैयार होना भी काफी मुश्किल है. ऐसे में सभी छात्र प्रदेश सरकार से मांग रखते हैं कि तकनीकी यूनिवर्सिटी हमीरपुर के छात्रों की तरह ही उनके एग्जाम भी ऑनलाइन माध्यम से लिए जाएं. प्रदेश में कोरोना और मॉनसून के बिगड़े हालात के बीच ऑफलाइन एग्जाम लेना भी उचित नहीं है.

गौर रहे कि छात्रों ने सरकार से यह भी मांग रखी है कि कई छात्रों की उम्र अभी 18 साल से भी कम हैं. जिसकी वजह से उनका अभी तक वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है. ऐसे में कोरोना वायरस व मानसून के खतरे को ध्यान में रखते हुए उनके एग्जाम ऑनलाइन माध्यम से करवाए जाने चाहिए.

ये भी पढ़ें: कुल्लू के सैंज में फटा बादल, रात को गांव में आ गई बाढ़

ABOUT THE AUTHOR

...view details