हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल विधानसभा चुनाव: कुल्लू जिले में क्या हैं चुनावी समीकरण, इन सीटों पर BJP और कांग्रेस को अपनों से ही खतरा - Banjar Assembly Constituency

विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. अब सभी सियासी दल जोर-शोर प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. चुनाव से पहले प्रदेश के किस जिले में क्या चुनावी समीकरण है यह बताने कता प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज हम कुल्लू जिले की बात करने जा रहे हैं. कुल्लू जिले में मनाली सीट पर कांग्रेस की राह आसान नहीं लग रही है, क्योंकि पिछले 15 साल से इस सीट पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का दबदबा है. वहीं, कुल्लू में भाजपा की गुटबाजी चुनावों में भारी पड़ती दिखाई दे रही है. इसके साथ ही अन्य सीटों पर भी इस बार कैसा मुकाबला रहने वाला है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Political equation in Kullu district) (Kullu District Ground Report)

कुल्लू जिले में सियासी समीकरण
कुल्लू जिले में सियासी समीकरण.

By

Published : Oct 16, 2022, 2:34 PM IST

कुल्लू: आखिर हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान (Himcahal Assembly Elections 2022 ) हो गया और अब राजनीतिक दल भी आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गए. 12 नवंबर का समय राजनीतिक दलों को दिया गया है. ताकि वे अपने प्रत्याशियों को घोषित कर सके और आगामी सत्ता पर कब्जा जमाने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर सके. ऐसे में पूरे प्रदेश में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस भाजपा व आम आदमी पार्टी लगातार काम करने में जुटी हुई है. जिला कुल्लू की अगर बात करें तो यहां पर अभी तक सीधा मुकाबला भाजपा व कांग्रेस की माना जा रहा है. हालांकि आम आदमी पार्टी की जिला कुल्लू में एंट्री हो चुकी है, लेकिन अभी तक कुछ इलाकों को छोड़कर आम आदमी पार्टी कोई खास काम नहीं कर पाई है. जिससे लगता है कि अबकी बार आम आदमी पार्टी की नैया इस चुनावी वैतरणी में पार नहीं होने वाली है. (Election dates announced in Himachal) (Aam Aadmi Party in Himachal)

कुल्लू में भाजपा में गुटबाजी पड़ सकती है भारी: जिला कुल्लू की कुल्लू विधानसभा क्षेत्र (Kullu Assembly Constituency) की बात करें तो यहां पर भाजपा की गुटबाजी चुनावों में भारी पड़ सकती है, जबकि कांग्रेस के विधायक सुंदर ठाकुर यहां पर सशक्त उम्मीदवार के रूप में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं. कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की अगर बात करें तो यहां से पूर्व विधायक महेश्वर सिंह भी लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं और वह भी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, इसके अलावा एचपीएमसी के उपाध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष राम सिंह भी गांव गांव जाकर बैठक करने में जुटे हुए हैं. कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में तीसरा चेहरा नरोत्तम ठाकुर भी भाजपा से टिकट की उम्मीद लगाए हुए हैं ऐसे में भाजपा की आपसी गुटबाजी आगामी विधानसभा चुनावों में भारी पड़ सकती है. इससे पहले भाजपा के टिकट पर पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने चुनाव लड़ा था, लेकिन वह कांग्रेस के प्रत्याशी सुंदर ठाकुर से हार गए थे. (Political equation in Kullu district )

वहीं, एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह भी भाजपा संगठन में अपनी मजबूत पकड़ के लिए जाने जाते हैं. शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए नरोत्तम ठाकुर इससे पहले संघ के कई पदों पर कार्य कर चुके हैं और विधानसभा चुनावों के चलते उन्होंने अपना इस्तीफा भी शिक्षा विभाग को दिया है. वहीं, कुल्लू में कांग्रेस की बात करें तो वर्तमान विधायक सुंदर ठाकुर कांग्रेस की पसंद बने हुए हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से सुंदर ठाकुर को ही पार्टी प्रत्याशी बनाने पर विचार कर रही है. आम आदमी पार्टी की अगर बात करें तो यहां पर कांग्रेस छोड़ अरुण शर्मा आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. इसके अलावा मणिकरण घाटी से शेरा नेगी भी लगातार आम आदमी पार्टी की गांव-गांव जाकर नीतियों का प्रचार करने में जुटे हुए हैं. (Kullu District Ground Report)

मनाली में कांग्रेस के लिए राह नहीं आसान: मनाली विधानसभा क्षेत्र की अगर बात की जाए तो यहां पर शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर बीते 15 सालों से चुनाव जीतते आ रहे हैं, जिसके चलते यहां पर कांग्रेस की राह इस साल भी आसान नहीं है. विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के कई नेता हाईकमान के साथ संपर्क में हैं और अगर इनकी यह गुटबाजी इस विधानसभा चुनावों में भी चलती रही, तो कांग्रेस के लिए यह विधानसभा चुनाव जीतना काफी मुश्किल रहेगा. ऐसे में कांग्रेस हाईकमान भी यहां पर प्रत्याशी के नाम पर काफी विचार कर रही है. क्योंकि पिछले विधानसभा चुनावों में वर्तमान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरी चंद शर्मा ने नहीं यहां से चुनाव लड़ा था और अब की बार कांग्रेस भुवनेश्वर बोर्ड ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही है. इसके अलावा कांग्रेस नेता देवेंद्र नेगी, नवीन तनवर सहित अन्य कई हाईकमान के संपर्क में है और विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा भी उन्होंने व्यक्त की है. आम आदमी पार्टी की ओर से फिलहाल अनुराग प्रार्थी ही एक चर्चित चेहरा है, जो कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. (Manali Assembly Constituency)

बंजार में कांग्रेस को अपनों से ही खतरा: बंजार विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां पर भाजपा व कांग्रेस को अपनों से ही खतरा है. बंजार भाजपा की बात करें तो वर्तमान विधायक सुरेंद्र शौरी यहां पर लगातार बीते 5 सालों से काम कर रहे हैं, तो वहीं भाजपा के युवा नेता हितेश्वर सिंह ने भी हर हाल में टिकट लड़ने का दावा किया है. हितेश्वर सिंह ने भाजपा हाईकमान के साथ भी संपर्क कर चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की है. ऐसे में अगर हितेश्वर सिंह को टिकट नहीं मिलता है तो वह आजाद प्रत्याशी के तौर पर भी मैदान में उतर सकते हैं. जिससे नुकसान भाजपा के प्रत्याशी को ही होगा.

वहीं, बंजार कांग्रेस की अगर बात करें तो भाजपा छोड़कर पूर्व मंत्री खीमी राम शर्मा कांग्रेस में शामिल हुए हैं और उनका टिकट भी विधानसभा चुनावों में पक्का माना जा रहा है. इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी रहे आदित्य विक्रम सिंह के कार्यकर्ता भी लगातार हाईकमान से टिकट देने की मांग रहे हैं. बंजार विधानसभा क्षेत्र में भाजपा व कांग्रेस की आपसी गुटबाजी भारी रहेगी. आम आदमी पार्टी की अगर बात करें तो यहां पर पार्टी के अध्यक्ष पूर्णचंद भी लगातार गांव-गांव जाकर दौरा कर रहे हैं और सदस्यता अभियान में भी उन्होंने अपनी अहम भूमिका निभाई थी. (Banjar Assembly Constituency)

आनी में सियासी समीकरण: जिला कुल्लू के उपमंडल आनी की बात करें तो वर्तमान में भाजपा के विधायक किशोरी लाल सागर यहां पर भाजपा की नीतियों का प्रचार कर रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस के पूर्व में प्रत्याशी रहे परसराम भी लगातार कांग्रेस हाईकमान के साथ मुलाकात कर रहे हैं. यहां पर भाजपा व कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर होने के आसार हैं. अब देखना यह होगा कि यहां पर विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा वर्तमान विधायक किशोरी लाल सागर पर भरोसा जाती है या फिर किसी और को टिकट दिया जाता है. फिलहाल भाजपा से यहां पर किशोरी लाल सागर एक मजबूत प्रत्याशी के तौर पर जाने जाते हैं. इसके अलावा आनी कांग्रेस से परस राम ने प्रदेश कांग्रेस के सभी पदाधिकारी के साथ मुलाकात की थी. वहीं, इसके अलावा भी कुछ कार्यकर्ता कांग्रेस हाईकमान के संपर्क में हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में देखना होगा कि कांग्रेस किस कार्यकर्ता पर अपना भरोसा जताती है.


ये भी पढ़ें:Himachal Seat Scan: कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की जनता किसका देगी साथ, जानिए क्या हैं समीकरण ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details