कुल्लू: जिला कुल्लू के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कसोल में पुलिस ने एक बार फिर छापेमारी की है. डीएसपी शक्ति सिंह की अगुवाई में रेड की गई. पुलिस ने 14 लोगों को कसोल व इसके आसपास के सार्वजनिक स्थलों पर नशा करते हुए पाया और हिरासत में ले लिया.
कसोल में नशे के खिलाफ छापेमारी, पुलिस हिरासत में 14 पर्यटक - जांच
नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस की मुहिम रंग लाती नजर आ रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कसोल में सार्वजनिक जगहों पर नशा करते हुए 14 पर्यटकों को हिरासत में लिया है.
कसोल
बता दें कि दिल्ली, हरियाणा आदि जगहों के पर्यटक स्कूल व अन्य सार्वजनिक जगह पर नशा करते हुए पाए गए. पुलिस ने जांच में पाया कि आठ पर्यटकों ने भारी मात्रा में नशा किया हुआ था. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामला की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.