कुल्लूः जिला कुल्लू में पुलिस ने कोरोना महामारी के दौरान क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वाले 73 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. वहीं, इन लोगों को 14 दिन संस्थागत क्वारंटाइन भी किया गया. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि जिला कुल्लू में अनाधिकृत तरीके से प्रवेश करने वाले 538 गाड़ियों व 1189 से ज्यादा लोगों को वापस भेजा गया है.
एसपी कुल्लू ने बताया कि पुलिस ने जिला के 12 बैरियर्स पर गहन जांच करते हुए ये कार्रवाई की है. वापस भेजने वाले लोगों में विदेशी लोग और टूरिस्ट भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जिला कुल्लू में कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 201 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें 362 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 96 गाड़ियों को इंपाउंड किया है.
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि कर्फ्यू अवहेलना के लिए, बिना फेस कवर और सोशल डिस्टेंसिंग वॉयलेशन के लिए 2,048 लोगों के चालान भी किए गए हैं और 15,07,900 रुपए का जुर्माना भी किया गया.