कुल्लूः जिला कुल्लू के खराहल घाटी में एक बुजुर्ग पर अपने बेटे की पत्नी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है. वहीं, आरोपी ससुर पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर महिला मंडलों का एक प्रतिनिधिमंडल भी एसपी कार्यालय कुल्लू पहुंचा. जहां उन्होंने एसपी कुल्लु गौरव सिंह को एक शिकायत पत्र सौंपा.
ये मामला छह जून का है. पीड़ित महिला ने पहले ही पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी थी, लेकिन आरोपी पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय महिला मंडल भी एसपी कार्यालय पहुंचा. पीड़ित महिला ने एसपी को सौंपी शिकायत में बताया कि बीते सप्ताह उसके ससुर ने उसके साथ कमरे में आकर छेड़खानी करनी शुरू कर दी, लेकिन वह किसी तरह से बचकर भाग निकली और उसने सारी बातें अपने पति को बताई. इसके बाद उन्होंने पुलिस में मामले की शिकायत दी. हालांकि पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.