कुल्लूःजिला कुल्लू में पुलिस नशा तस्करों पर लगातार नकेल कस रही है. भांग व अफीम की खेती को भी लगातार नष्ट किया जा रहा है. कुल्लू पुलिस ने मणिकर्ण घाटी में जहां 1 बीघा में लगे 6000 भांग के पौधों को नष्ट किया, वहीं उपमंडल बंजार में भी डेढ़ किलो चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के लपास गांव के साथ धारगा के जंगलों में एक अज्ञात व्यक्ति ने भांग की खेती की थी. जब इस बारे में मणिकर्ण पुलिस को सूचना मिली तो वे तुरंत मौके पर रवाना हुई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि एक बीघा जमीन पर करीब 6000 पौधे लगाए गए हैं.
पुलिस ने कुछ पौधों के सैंपल लेकर सभी भांग के पौधों को नष्ट कर दिया है. जब स्थानीय ग्रामीणों से इस बारे में पूछताछ की गई तो पता चला कि यहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने भांग की खेती है. आरोपी पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है. दूसरे मामले में पुलिस ने डेढ़ किलो चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.