कुल्लूः मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने शादी समारोह में प्रशासन की ओर से बनाई गई गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की है. पुलिस ने शादी में कोरोना नियमों का पालन न करने पर आयोजकों पर 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
जिले में हो रहे शादी समारोह पर कुल्लू पुलिस की टीम ने अब गश्त करनी शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि मणिकर्ण घाटी के जलुग्रा गांव में एक शादी समारोह आयोजित हो रहा है, जिसमें लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पाया गया कि वहां पर कोरोना नियमों का पालन नहीं हो रहा है. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आयोजक पर जुर्माना किया है. जिला कुल्लू में सख्ती के बाद पुलिस का यह पहला चालान है. पुलिस के आने से शादी में हड़कंप मच गया. कुल्लू पुलिस की टीम ने चालान काटने के साथ लोगों से नियमों का पालन करने की अपील भी की.
शादी में सिर्फ 50 लोगों की अनुमति