कुल्लू: कोरोना जैसी महामारी को लेकर जिला पुलिस सावधानी बरत रही है. बुधवार को मध्यप्रदेश से आने वाले युवक और वाहन चालक को गुमराह करने के आरोप में गिरफ्तार कर क्वारंटीन किया गया है. दरअसल कुल्लू का ये युवक एमपी के जबलपुर से वापस आ रहा था, लेकिन युवक ने पुलिस के बताया कि वो मंडी से आ रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार जिला के बुआई गांव का निवासी रवि कुमार मंडी से वाया कटौला होकर कुल्लू अपने घर आ रहा था. इसी बीच पुलिस ने बजौरा के रोपा में नाकाबंदी की हुई थी. पुलिस ने युवक से उसकी ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी मांगी. युवक ने पुलिस को गुमराह करते हुए कहा कि वह मंडी से आ रहा है, लेकिन युवक 29 जून को जबलपुर से मंडी तक गाड़ी में आया था और मंडी से दूसरी गाड़ी में कुल्लू जा रहा था.