कुल्लू: शनिवार को भुंतर में दिनदहाड़े युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में रविवार को पुलिस ने दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय नीरत राम निवासी कहूधार और 21 वर्षीय जय प्रकाश निवासी कहूधार भुंतर के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:प्रकृति की गोद में सुकून के पल बिताने हैं तो जरूर आएं बागा सराहना, जानिए क्या है यहां की खासियत
गौर रहे कि शनिवार को करीब पांच बजे भुंतर मीट मार्केट के पास बीज की दुकान में काम करने वाले अतुल कुमार पर दो युवकों ने आपसी रंजिश के चलते तेजधार हथियार से जानलेवा हमला किया था, जिससे अतुल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था.
युवक के साथ मारपीट करते लोग कुल्लू डीएसपी आशीष ने बताया कि युवक पर हमला करने के बाद दोनों हमलावर पुलिस के डर से जंगल की ओर भाग गए थे, लेकिन लगातार सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद रविवार को दोनो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय नीरत राम निवासी कहूधार और 21 वर्षीय जय प्रकाश निवासी कहूधार भुंतर के रूप में हुई है.