हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ई-डिस्ट्रिक्ट से मिलेगी लोगों को सुविधा, घर बैठे ही ऑनलाइन बना सकते हैं कई प्रमाण-पत्र

कुल्लू में ई-डिस्ट्रिक्ट वेब पोर्टल के माध्यम से आम लोग राजस्व विभाग से संबंधित कई दस्तावेज और प्रमाण-पत्र घर बैठे ही ऑनलाइन बनवा सकते हैं.

kullu administration

By

Published : Sep 1, 2019, 10:16 AM IST

कुल्लूः जिले में ई-डिस्ट्रिक्ट वेब पोर्टल के माध्यम से आम लोग राजस्व विभाग से संबंधित कई दस्तावेज और प्रमाण-पत्र घर बैठे ही ऑनलाइन बनवा सकते हैं. इनके लिए उन्हें तहसीलदार या पटवारी के पास जाने की जरुरत अब नहीं है. ये बातें उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने समीक्षा बैठक के दौरान कही.


उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में राजस्व विभाग से संबंधित प्रक्रियाओं का सरलीकरण किया गया है और आम लोगों को कई ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. बैठक के दौरान राजस्व मामलों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.
डॉ. ऋचा वर्मा ने अधिकारियों से कहा कि वे राजस्व मामलों का जल्द निपटारा करने के साथ ही लोगों को ऑनलाइन सुविधाओं का अधिक से अधिक प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने को भी कहा. ऑनलाइन सेवाओं के विस्तार से आम लोगों के साथ-साथ राजस्व अधिकारियों को भी काफी राहत मिलेगी.


वन अधिकार अधिनियम से संबंधित प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी पंचायतों में ग्राम सभाओं के माध्यम से इस प्रक्रिया को तुरंत पूरा किया जाना चाहिए. वन अधिकार समितियों से संबंधित औपचारिकताओं को पूरा करवाने के लिए बीडीओ तथा पंचायतों के जनप्रतिनिधियों का समन्वय स्थापित करने को कहा.
उपायुक्त ने कहा कि राजस्व अधिकारी किसान सम्मान निधि और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर से संबंधित रिपोर्ट भी नियमित रूप पेश करें. उन्होंने राजस्व अधिकारी से क्षेत्र में किसी भी तरह की दुर्घटना, आपदा या किसी अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम के बारे में तुरंत सूचित करने की भी बात कही.

ये भी पढ़ें- मानसून सत्र पर विधानसभा अध्यक्ष का 'सार', पूर्व CM वीरभद्र सिंह का किया धन्यवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details