कुल्लू: जिला के पिरडी से कूड़ा संयंत्र शिफ्ट होने से प्रशासन को नई साइट चिन्हित करने में भारी परेशानी हो रही है और वहीं, कोई भी पंचायत एनओसी देने के लिए तैयार नहीं है.
कहुधार में कूड़ा संयंत्र स्थापित करने का विरोध हालांकि प्रशासन द्वारा गडसा, लगवैली आदि जगह पर साइट चिन्हित की गई थी. मगर ग्रामीणों के विरोध के चलते यह जगह भी फाइनल नहीं हो पाई. वर्तमान समय में प्रशासन द्वारा महाराजा कोठी की पीज पंचायत के कहुधार में कूड़ा संयंत्र स्थापित करने के लिए साइट चुनी गई थी.
जिसके विरोध में जिला परिषद सदस्य प्रेमलता ठाकुर के नेतृत्व में पीज पंचायत के प्रधान, वार्ड मेंबर, महिला मंडल, युवक मंडल व सैंकड़ों ग्रामीण डीसी से मिले. ग्रामीणों ने डीसी से मांग की यह कूड़ा संयंत्र कहुधार में स्थापित न हो.
कहुधार में कूड़ा संयंत्र स्थापित करने का विरोध ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पास ही कूड़ा संयंत्र है और आने जाने का रास्ता भी है. ऐसे में कूड़ा संयंत्र को यहां से हटा कर दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए. डीसी यूनुस ने ग्रामीणों की मांग पर आश्वासन दिया कि वह पूरे मामले को देखने के बाद इस पर विचार करेंगे.
ग्रामीण महिलाओं का कहना कि कूड़े संयंत्र को यदि शिफ्ट नहीं किया गया तो वो आने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे और किसी भी पार्टी को वोट नही देंगें.