हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Paraglider Crashes in Kullu: कुल्लू में दुर्घटनाग्रस्त हुआ पैराग्लाइडर, पायलट और पर्यटक दोनों की मौत - एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के डोभी के समीप एक पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में पायलट व हरियाणा के अंबाला के रहने वाले पर्यटक युवक की मौत हो गई. वहीं, पर्यटन विभाग ने भी इस बारे एक टीम गठित कर (Paraglider crashes in Kullu) दी है और इस पूरे मामले की भी छानबीन की जा रही है.

Paraglider crashes in Kullu
कुल्लू में दुर्घटनाग्रस्त हुआ पैराग्लाइडर

By

Published : Jun 15, 2022, 5:28 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के डोभी के समीप एक पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में पायलट व हरियाणा के अंबाला के रहने वाले पर्यटक युवक की मौत हो गई. वहीं, पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के (Paraglider Died in Kullu) अनुसार डोभी के समीप पैराग्लाइडर का पायलट उड़ान भरकर आ रहा था. उसी दौरान मौसम भी खराब हो गया और तेज हवा के कारण पायलट का संतुलन बिगड़ गया. जिसके चलते दोनों जमीन पर आ गिरे. स्थानीय लोगों ने दोनों को गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया. पायलट युवक की पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि पायलट की भी कुल्लू अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

वहीं, पर्यटन विभाग ने भी इस बारे एक टीम गठित कर (Paraglider crashes in Kullu) दी है और इस पूरे मामले की भी छानबीन की जा रही है. इस हादसे में स्थानीय युवक किशन गोपाल व अंबाला के रहने वाले पर्यटक आदित्य की मौत हो गई है. वहीं, कुल्लू पुलिस की टीम (tourist died in Himachal Pradesh) भी अस्पताल में कागजी कार्रवाई पूरी करने में जुट गई है और दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई है. वहीं कुल्लू पुलिस की टीम भी अब मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details