हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में बिजली ठीक करते समय लाइनमैन को लगा करंट, मौके पर हुई मौत - Lightman died in Kullu

कुल्लू की सैंज घाटी में लाइट की लाइन को सही करते वक्त लाइनमैन को करंट लगने से मौत हो गई है. मृतक की पहचान 33 वर्षीय पीले राम के रुप में हुई है.

one man died due to electricity shock in kullu
घटनास्थल पर एकत्रित हुए लोग

By

Published : Jul 15, 2020, 2:33 PM IST

कुल्लू: जिला की सैंज घाटी में एनएचपीसी स्टेज-टू के पावर हाउस में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है. दरअसल शिवम पावर हाउस की लाइनों में काम कर रहे लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई है. मृतक की पहचान 33 वर्षीय पीले राम के रुप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार पीले राम बिजली लाइनों को दुरुस्त करने के लिए पोल पर चढ़ा था. इस दौरान अचानक करंट लगने से पीले राम पोल नीचे गिर गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और एनएचपीसी प्रबंधन और पुलिस प्रशासन को हादसे की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि एनएचपीसी स्टेज-2 के यूथ पावर हाउस के पास बिजली लाइनों को दुरुस्त कर रहे लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.

बता दें कि बीते कुछ माह पहले भी ढालपुर में पोल से करंट लगने के कारण एक शख्स की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने बिजली विभाग के कुछ कर्मचारियों को गिरफ्तार भी किया था, क्योंकि लाइन दुरुरत करने से पहले बिजली सप्लाई बंद नहीं की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details