कुल्लू: जिला की सैंज घाटी में एनएचपीसी स्टेज-टू के पावर हाउस में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है. दरअसल शिवम पावर हाउस की लाइनों में काम कर रहे लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई है. मृतक की पहचान 33 वर्षीय पीले राम के रुप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार पीले राम बिजली लाइनों को दुरुस्त करने के लिए पोल पर चढ़ा था. इस दौरान अचानक करंट लगने से पीले राम पोल नीचे गिर गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और एनएचपीसी प्रबंधन और पुलिस प्रशासन को हादसे की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.