कुल्लू: प्रशासन के लाख दावों के बाद भी हिमाचल में नशे का काला कारोबार थमता नजर नहीं आ रहा है. ताजा मामला जिला कुल्लू के उपमंडल आनी का है. यहां पुराने बस अड्डे के पास पुलिस ने एक लावारिस बैग से करीब एक किलो चरस बरामद किया है.
नशे के काले कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, कुल्लू में एक किलो चरस बरामद - कुल्लू पुलिस का शिकंजा
कुल्लू प्रशासन ने नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने पुराने बस स्टैंड के पास से एक लावारिस बैग को बरामद किया है. जांच के दौरान बैग से एक किलो चरस बरामद हुआ है.
कुल्लू पुलिस स्टेशन
जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान आनी पुलिस को पुराने बस अड्डा के पास एक लावारिस बैग दिखा. जांच के दौरान बैग से सेब और एक किलो चरस मिला. पुलिस ने बैग को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
डीएसपी तेजिंद्र वर्मा ने मामले की पुष्टि की है. तेजिंद्र वर्मा ने कहा कि सीसीटीवी की मदद से बैग मालिक का पता लगाया जा रहा है. एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.