कुल्लू:जिला कुल्लू में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब 12 से 14 साल के आयु वर्ग के बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. जिला कुल्लू में यह अभियान 16 मार्च से शुरू किया जाएगा और इस अभियान के तहत 21 हजार 641 बच्चे लाभान्वित होंगे.
डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने इस बारे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दे दिए हैं और सभी बच्चों को स्कूल में कोर्वेवेक्स की वैक्सीन लगाई जाएगी. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि इस अभियान के दौरान जिला कुल्लू में 21 हजार 641 बच्चों को कोर्वेवैक्स लगाई जाएगी.
यह वैक्सीनशन 12 से 14 साल के उन बच्चों को लगाई जाएगी जिनका जन्म 1 जनवरी, 2008 से 15 मार्च, 2010 की बीच हुआ हो. उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है. जिला कुल्लू में सभी सरकारी और निजी पाठशालाओं में बच्चों को निःशुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर शैडयूल जारी किया जाएगा.