हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

KULLU: मुबंई के 4 पर्यटकों सहित 7 का किया गया रेस्क्यू, लगघाटी ट्रैकिंग रूट पर 2 दिन भटकते रहे - Mumbai tourists rescued from Kullu forests

कुल्लू की लगघाटी ट्रैकिंग रूट पर रास्ता भटके महाराष्ट्र (मुंबई) के 4 पर्यटकों का सुरक्षित रेस्क्यू किया (Mumbai tourists rescued from Kullu forests)गया. वहीं ,उनके साथ गए स्थानीय युवकों को भी सुरक्षित कुल्लू पहुंचाया गया. मिली जानकारी के अनुसार लग घाटी के भूभू जोत से डायनासोर झील के बीच जंगलों में रास्ता भटके मुंबई के 4 पर्यटक व 3 स्थानीय युवक 2 दिनों तक जंगल में भटकते रहे.

मुंबई के पर्यटकों को सुरक्षित किया गया रेस्क्यू
मुंबई के पर्यटकों को सुरक्षित किया गया रेस्क्यू

By

Published : May 20, 2022, 8:02 AM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू की लगघाटी ट्रैकिंग रूट पर रास्ता भटके महाराष्ट्र (मुंबई) के 4 पर्यटकों का सुरक्षित रेस्क्यू किया (Mumbai tourists rescued from Kullu forests)गया. वहीं ,उनके साथ गए स्थानीय युवकों को भी सुरक्षित कुल्लू पहुंचाया गया. मिली जानकारी के अनुसार लग घाटी के भूभू जोत से डायनासोर झील के बीच जंगलों में रास्ता भटके मुंबई के 4 पर्यटक व 3 स्थानीय युवक 2 दिनों तक जंगल में भटकते रहे.

मोबाइल सिग्नल मिलने पर दी जानकारी:वहीं, इसी बीच उन्हें मोबाइल का सिग्नल मिला और उन्होंने प्रशासन से संपर्क किया. पर्यटकों के फंसे होने की सूचना मिलते ही एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने भी रेस्क्यू टीम को जंगलों की ओर रवाना किया. रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने जंगल में रास्ता भटक चुके महाराष्ट्र के चिंतन, सागर, साक्षी व नैनी को रेस्क्यू कर लिया. वहीं, इनके साथ स्थानीय युवक दीपक, अमन व नवीत भी मौजूद थे.

2 दिन भटकते रहे: पर्यटकों ने बताया कि वह 17 तारीख को ट्रैकिंग के लिए निकले थे, लेकिन इस बीच में रास्ता भूल गए और 2 दिनों तक व दुर्गम जंगलों के बीच भूखे प्यासे फंसे रहे. प्रशासन की ओर से लिटिल रेबल एडवेंचर सर्च एंड रेस्क्यू टीम को इनकी तलाश के लिए भेजा गया. एसडीम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि सभी पर्यटकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं, उन्होंने आग्रह किया कि पर्यटक जब भी ट्रैकिंग के लिए जाना चाहते है तो अपने साथ प्रशिक्षित गाइडों को साथ लेकर जाए,ताकि उन्हें ट्रैकिंग के दौरान किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details