कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों में (Himachal Pradesh assembly elections) महिलाओं की ताकत से भाजपा एक बार फिर से सत्ता पर काबिज होगी और अब की बार विधानसभा चुनावों में महिलाओं की संख्या भी बढ़ेगी. उपमंडल बंजार में भाजपा महिला मोर्चा के सम्मेलन (BJP Mahila Sammelan in Banjar) को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद एवं उपसभापति इंदु गोस्वामी ने कहा कि प्रदेश में हर जगह संगठन के द्वारा महिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है और इसमें हजारों की संख्या में महिलाएं भाग भी ले रही हैं.
महिलाओं की बढ़ रही संख्या से इस बात का पता चलता है कि भाजपा सरकार की नीतियों से महिलाएं संतुष्ट हैं और महिलाओं की भागीदारी से प्रदेश में भाजपा एक बार फिर से अपने अभियान को पूरा करेगी. सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि चुनाव के चलते (Indu Goswami target congress) कांग्रेस के नेता भी गांव-गांव का दौरा कर रहे हैं और महिलाओं को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन प्रदेश की जनता इस बात को समझ गई है कि पूरे देश में अब कांग्रेस खत्म होने की कगार पर पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी कांग्रेस के बड़े नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस के नेताओं को भी इस बात का पता चल चुका है कि अब देश व प्रदेश में कांग्रेस कभी वापसी नहीं करने वाली है.