हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मनाली में भारी बारिश ने बरपाया कहर, माल रोड आने वाली सड़क क्षतिग्रस्त, सरकारी दफ्तरों में भी घुसा पानी - Heavy rain in Kullu

हिमाचल में मानसून (Monsoon in Himachal) की बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है. मंगलवार शाम के समय अचानक पर्यटन नगरी मनाली में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया. मनाली बाजार में मलबे के कारण नालियां बंद हो गईं जिस कारण सारा पानी सड़क पर बहने लगा. पानी का बहाव इतना तेज था की पानी सरकारी दफ्तरों और दुकानों में भी घुस गया.

Heavy rain in Kullu Manali
मनाली में भारी बारिश

By

Published : Jul 19, 2022, 8:09 PM IST

Updated : Jul 19, 2022, 8:50 PM IST

मनाली/कुल्लू:कुल्लू जिले में भारी बारिश का दौर जारी है. तो वहीं, कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में भजोगी नाला में भारी पानी आने से मनाली बाजार भी जलमग्न हो गया. बताया जा रहा कि मनाली बाजार (Heavy rain in Kullu Manali) की नालियों में भारी मलबा फंस गया और नालियां बंद हो गई. जिस कारण मनाली के माल रोड पर बाढ़ की स्थिति बन गई और काफी अफरातफरी का माहौल रहा. वहीं, मनाली माल रोड की ओर आने वाली सड़क भी भारी बारिश के कारण बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.

फोरलेन सड़क पर भी मलबा आया है. जिसे हटाने का काम जिला प्रशासन ने शुरू कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम के समय अचानक पर्यटन नगरी मनाली में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया. नालियों से (Heavy rain in Kullu Manali) बहता हुआ पानी मनाली माल रोड में देखते ही देखते इस कद्र भर गया कि स्थानीय दुकानदार भी परेशान हो गए. वहीं, पानी का बहाव भी काफी अधिक था जिसके चलते माल रोड सहित, पटवार खाना में भी पानी घुस गया और वहां काम कर रहे सरकारी कर्मचारियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. यही नहीं मनाली तहसीलदार के सरकारी आवास के अंदर भी पानी जा घुसा.

मनाली में भारी बारिश

इसके अलावा भारी बारिश के चलते लाहौल स्पीति के बिलिंग नाला में (Heavy rain in Lahaul Spiti) भी बाढ़ आ गई. जिस कारण मनाली केलांग सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित हो गया है. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि लाहौल घाटी में भी भारी बारिश का दौर जारी है और कई जगह पर भूस्खलन का खतरा भी बना हुआ है. ऐसे में लोग सावधानी पूर्वक सफर करें.

ये भी पढ़ें:Landslide in Kangra: मेडिकल कॉलेज टांडा के समीप हुआ भूस्खलन, चपेट में आए 8 प्रवासी मजदूर, 1 PGI रेफर

Last Updated : Jul 19, 2022, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details