कुल्लू: भुंतर तहसील के तहत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेगुबहड़ में आयोजित एक कार्यक्रम में सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप से मौजूद रहे. इसी बीच उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को दो एंबुलेंस दी हैं. जिसमें एक एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेगुबहड़ में अपनी सेवाएं देगी, जबकि दूसरी लग घाटी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुट्टी में तैनात रहेगी, ताकि आपातकालीन स्थिति में मरीजों को इन दोनों एंबुलेंस का लाभ मिल सके.
विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेगुबहड़ में भी काफी क्षेत्र की जनता रोजाना अपने इलाज के लिए आती है. ऐसे में यहां एंबुलेंस का होना आवश्यक था. वहीं, एंबुलेंस मिलने से मरीजों को आने-जाने में काफी सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि लग घाटी के मध्य केंद्र भुट्टी में भी एंबुलेंस की जरूरत थी, इसलिए ये एंबुलेंस प्रदान की गई है.