हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

MLA सुंदर सिंह ठाकुर ने तेगुबहड़ और भुट्टी को भेंट की एंबुलेंस - सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर

कुल्लू की भुंतर तहसील के तहत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेगुबहड़ व पीएचसी भुट्टी को सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने दो एंबुलेंस दी हैं, जिससे मरीजों को आने-जाने में काफी आसानी होगी.

mla sundar singh thakur
MLA सुंदर सिंह ठाकुर

By

Published : Sep 1, 2020, 6:02 PM IST

कुल्लू: भुंतर तहसील के तहत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेगुबहड़ में आयोजित एक कार्यक्रम में सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप से मौजूद रहे. इसी बीच उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को दो एंबुलेंस दी हैं. जिसमें एक एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेगुबहड़ में अपनी सेवाएं देगी, जबकि दूसरी लग घाटी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुट्टी में तैनात रहेगी, ताकि आपातकालीन स्थिति में मरीजों को इन दोनों एंबुलेंस का लाभ मिल सके.

विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेगुबहड़ में भी काफी क्षेत्र की जनता रोजाना अपने इलाज के लिए आती है. ऐसे में यहां एंबुलेंस का होना आवश्यक था. वहीं, एंबुलेंस मिलने से मरीजों को आने-जाने में काफी सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि लग घाटी के मध्य केंद्र भुट्टी में भी एंबुलेंस की जरूरत थी, इसलिए ये एंबुलेंस प्रदान की गई है.

वीडियो.

सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि जल्द ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किंजा व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मणिकर्ण के लिए एंबुलेंस का इंतजाम किया जाएगा, जिससे वहां आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना ना करना पड़े. उन्होंने कहा कि एक खराहल, जबकि दूसरा मणिकर्ण घाटी में पड़ता है. ऐसे में एंबुलेंस सुविधा होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी.

गौर रहे कि विधायक सुंदर ठाकुर के द्वारा दो एम्बुलेंस को स्वास्थ्य विभाग के सुपुर्द किया गया है. वहीं, आने वाले दिनों में भी स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर कार्य करने का आश्वासन सुंदर सिंह ठाकुर ने दिया है.

ये भी पढ़ें:पंचतत्व में विलीन हुए कैप्टन दीक्षांत थापा, पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details