कुल्लूः बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी और हिमाचल पर्यटन विभाग के निदेशक यूनुस ने लारजी झील का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने झील में शुरू की जा रही वाटर स्पोर्ट्स की संभावनाओं सहित अन्य स्थलों का जायजा लिया.
इस दौरान पर्यटन विभाग के निदेशक यूनुस ने लारजी झील में होने वाली पर्यटन गतिविधियों के प्रस्ताव पर विधायक के साथ चर्चा की. द रैला ईको टूरिज्म सहकारी सभा के पदाधिकारियों ने भी पर्यटन निदेशक से मुलाकात की और घाटी के पर्यटन से अवगत करवाया.
सभा ने पर्यटन विभाग को सैंज घाटी में दलोगी झील, मनु मंदिर शैंशर के साथ रूपी रैला वाटर फाल के प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ावा देने के अलावा सेल्फी प्वाइंट, रायलु थाच में पैराग्लाइडिंग, कैंपिंग के अलावा अन्य गतिविधियों को लेकर एक खाका भेजा गया है.