लाहौल-स्पीति\कुल्लू: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के कारगा में बीते मंगलवार को कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने अस्थायी सब्जी मंडी का शुभारंभ किया, सब्जी मंडी खुलने से घाटी के हजारों किसानों-बागवानों को राहत मिलेगी, क्योंकि उन्हें अपने उत्पाद बेचने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था.
डॉ. रामलाल मारकंडा ने बताया कि सब्जी मंडी में अभी तीन ही टेंट लगाए गए हैं, लेकिन किसानों की संख्या बढ़ने पर टेंट बढ़ाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि ज्यादातर व्यापारी किसानों से संपर्क करके मटर की फसल को खरीदेंगे और घाटी के किसानों को अनुदान पर विभिन्न सब्जियों के बीज मुहैया करवाए जाएंगे साथ ही लाहौल-स्पीति में बनाए जा रहे मार्केट यार्ड के लिए भी वन विभाग से स्वीकृति मिल गई है, जिससे जल्द ही इसके निर्माण कार्य को शुरू किया जाएगा.
कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने अधिकारियों को थिरोट में महिला मंडल भवन के मरम्मत का एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही थिरोट के पशुपालन स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट की नियुक्ती और मुरिंग आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का मरम्मत कार्य करवाने की बात कही.
कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि नैनगाहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए फार्मासिस्ट भेजा जाएगा. साथ ही कृषि मंत्री ने जाहलमा, शंशा, कीर्तिंग में जनसमस्याएं सुनी और उनका समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.