हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'देश को भाजपा के सशक्त नेतृत्व की जरूरत, हिमाचल में बीजेपी करेगी क्लीन स्वीप' - मंत्री गोविन्द ठाकुर

पतलीकूहल में भाजपा किसान मोर्चा के सम्मेलन में पहुंचे वन मंत्री गोविंद सिंह कहा- देश को भाजपा के सशक्त नेतृत्व की जरूरत 'हिमाचल में बीजेपी करेगी क्लीन स्वीप'

गोविन्द ठाकुर, वन मंत्री, हिमाचल

By

Published : Mar 23, 2019, 6:49 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के मनाली विधान सभा क्षेत्र के पतलीकूहल में भाजपा किसान मोर्चा मनाली मंडल द्वारा एकदिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. पतलीकूहल में आयोजित इस किसान मोर्चा सम्मेलन में प्रदेश सरकार में वन एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की.

गोविन्द ठाकुर, वन मंत्री, हिमाचल

कार्यक्रम का शुभारंभ वन एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई. वहीं, इस सम्मेलन के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई तथा केंद्र सरकार के द्वारा बीते पांच सालों में किए गए विकास के कार्यों के बारे में जनता को अवगत करवाया गया.

सम्मेलन को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर सूबे की चारों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों की जीत होगी. कांग्रेस एक भी सीट पर नहीं जीत पाएगी.

उन्होंने कहा कि जनता से देश भर में भाजपा को काफी समर्थन मिल रहा है. केंद्र में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी और नरेन्द्र मोदी फिर से भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details