हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में मनाई गई सम्राट मिहिर भोज की जयंती, राजपूत समाज की गाथाओं से अवगत हुए लोग - सम्राट मिहिर भोज

जिला के मुख्यालय स्थित देव सदन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा राजपूत सम्राट मिहिर भोज परिहार की जयंती का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सम्राट मिहिर भोज के वंशज टीका गौरव चंद परिहार भी विशेष रूप से शामिल हुए.

डिजाइन फोटो

By

Published : Oct 19, 2019, 4:49 AM IST

कुल्लू: जिला के मुख्यालय स्थित देव सदन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा राजपूत सम्राट मिहिर भोज परिहार की जयंती का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एसडीएम कुल्लू अनुराग चंद्र मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि आज तक हिंदू समाज को मुगलों का शासन पढ़ाया गया और भारत के सच्चे इतिहास से जनता को दूर रखा गया. भारत की जनता को बताया गया कि अकबर महान था और वह हल्दीघाटी का युद्ध महाराणा प्रताप से जीते थे, लेकिन इसके विपरीत सच्चाई नहीं बताई गई कि महाराणा प्रताप ने 17 बार अकबर को हराया था और भारतवर्ष की जनता की सुरक्षा की थी.

भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा आगामी दिनों में राजपूत समाज के वीरों की जीवनी को जनता के समक्ष प्रस्तुत करेगा, ताकि इतिहास में छुपे हुए वीरों की कहानी भी सामने आ सके.
सम्राट मिहिर भोज के वंशज टीका गौरव चंद्र परिहार ने कहा कि उनके वंशज सम्राट भोज परिहार के समय में भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था और भारत एक खुशहाल देश था. उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके वंशज की जयंती को आज भी मनाया जा रहा है .

वीडियो

बता दें कि सम्राट मिहिर भोज के वंशज टीका गौरव चंद परिहार भी विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर व प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र राजपूत द्वारा सम्राट के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details