मनालीः पर्यटन नगरी मनाली में कोरोना वायरस के दो मामले सामने आने के बाद जहां घाटी के अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों को सील किया गया है. वहीं, शनिवार को पुलिस जवानों की ओर से फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को अगले कुछ दिनों तक घरों में ही रहने की अपील की गई.
पुलिस जवानों ने अलेउ, प्रीणी, जगतसुख समेत अन्य क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मनाली में दो मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने उन सभी क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इसके साथ ही लोगों को एहतियात बरतने को कहा गया है.
उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले लोगों की समय पर पहचान कर ली गई है और सभी को क्वारंटाइन कर लिया गया है. इसके अलावा उनके सैंपल भी स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए भेज दिए हैं.